पीबीजी वेलफेयर क्लब ने लगाया कैंप, 31 लोगों ने किया रक्तदान

बठिडा रोड पर स्थित होटल देव हेवन में शहर की समाजसेवी संस्था ने रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:44 PM (IST)
पीबीजी वेलफेयर क्लब ने लगाया कैंप, 31 लोगों ने किया रक्तदान
पीबीजी वेलफेयर क्लब ने लगाया कैंप, 31 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : बठिडा रोड पर स्थित होटल देव हेवन में शहर की समाजसेवी और खूनदानी संस्था पीबीजी वेलफेयर क्लब कोटकपूरा में क्लब के प्रधान राजीव मलिक की उपस्थिति में रक्तदान कैंप लगया गया। इस मौके पर क्लब के प्रोजेक्ट इंचार्ज गुरप्रीत सिंह गोपी और गुरप्रीत सिंह बावा की निगरानी 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के इंचार्ज रमेश गर्ग, सोनाली और उनकी टीम की तरफ से 31 यूनिट खून एकत्रित किया गया। कैंप के दौरान मनप्रीत शर्मा, वार्ड नंबर-23 के इलावा उन के साथ कैंप में पहुंचे जोगिंद्र कुमार, दीपक चौहान, सचिन गोयल, दीपू सरां, दीपू ठाकुर, राजू सरा और अन्य ने खूनदान किया। कैंप की शुरुआत के मौके क्लब के प्रोजेक्ट इंचार्ज गुरप्रीत बावा ने कहा कि आज 22 अप्रैल को अर्थ डे को समर्पित हमारे क्लब पंजाब ब्लड ग्रुप की तरफ से यह खूनदान कैंप का आयोजन बठिडा रोड पर स्थित होटल देव हेवन में किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस संस्था के साथ पिछले काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं, और हमारे क्लब की तरफ से निरंतर ही समाजसेवी संस्थाओं, ब्लड बैंक और रेडक्रास सोसायटी के सहयोग के साथ यह खूनदान कैंप जैसे प्रयास अक्सर किए जाते हैं और हमारी हर बार यही कोशिश रही है कि हमारी तरफ से एकत्रित किया जाने वाला खून किसी जरूतमन्द व्यक्ति के काम आए। उन इस मौके पर दूसरे संस्थाओं को भी ऐसे प्रयास अधिक से अधिक करने की बात कही। ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. रमेश कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक इस कैंप के दौरान कुल 31 यूनिट से अधिक खून एकत्रित हुआ है, जो कि किसी जरूरतमंदों के काम आएगा। इस मौके पर उक्त के इलावा रवि अरोड़ा, उदय रंदेव, गौरव, आकाश दुग्गल, रजत छाबड़ा, बलजीत सिंह खीवा, अमन घोल्या और क्लब के ओर मेंबर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी