एसएचओ व समाजसेवी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर, 21 यूनिट हुआ रक्त एकत्र

एसएचओ व समाजसेवी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर 21 यूनिट हुआ रक्त एकत्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 AM (IST)
एसएचओ व समाजसेवी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर,  21 यूनिट हुआ रक्त एकत्र
एसएचओ व समाजसेवी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर, 21 यूनिट हुआ रक्त एकत्र

संवाद सूत्र, कोटकपूरा : पीबीजी वेलफेयर क्लब की तरफ से जन्म दिन, विवाह की वर्षगांठ या घर में आई किसी भी ़खुशी के समय रक्तदान कैंप लगाने की शुरू की मुहिम को लगातार बल मिल रहा है। स्थानीय सदर थाना की एसएचओ बेअंत कौर और समाजसेवी बलजीत सिंह खीवा के जन्म दिन की ़खुशी में आज स्थानीय बाबा दयाल सिंह सिविल अस्पताल में स्थित बलड बैंक में लगाऐ गए रक्तदान कैंप के दौरान डॉ रमेश कुमार की नेतृत्व वाली टीम की तरफ से 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। क्लब के प्रधान राजीव मलिक, देहाती इंचार्ज नंबरदार सुखविन्दर सिंह पप्पू और जनरल सचिव गौरव गलहोतरा के नेतृत्व में लगाए गए रक्तदान कैंप बारे जानकारी देते प्रेस सचिव गुरिन्दर सिंह मेहन्दीरत्ता ने बताया कि कैंप की शुरुआत बलजीत सिंह खीवा ने की। क्लब के नेताओं वरिन्दर कटारिया, रवि अरोड़ा, हरमन्दर सिंह मैंगी और लवली अरोड़ा ने बताया कि खूनदानियो को रिफ्रेशमेंट साथ-साथ सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया। इस समय उपरोक्त के इलावा गुरमीत सिंह मीता, अमनदीप सिंह घोलिया, कुलविन्दर विर्क, मनजीत कौर नंगल, सलोनी मेहता आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी