बाइक चुराकर बेचने वाला गिरफ्तार

थाना सादिक में मोटरसाइकिल और गोलक चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार अंग्रेज सिंह सिपाही हरजोत सिंह सिपाही किशन सिंह और गुरतेज सिंह होमगार्ड जवान गश्त करते हुए मुख्य संधूरा सिंह चौक में मौजूद थे। इसी बीच सूचना मिली कि राहुल निवासी फिरोजपुर रोड मोटरसाइकिल चोरी करके आगे बेचता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 12:08 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 12:08 AM (IST)
बाइक चुराकर बेचने वाला गिरफ्तार
बाइक चुराकर बेचने वाला गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : थाना सादिक में मोटरसाइकिल और गोलक चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार अंग्रेज सिंह, सिपाही हरजोत सिंह, सिपाही किशन सिंह और गुरतेज सिंह होमगार्ड जवान गश्त करते हुए मुख्य संधूरा सिंह चौक में मौजूद थे। इसी बीच सूचना मिली कि राहुल निवासी फिरोजपुर रोड मोटरसाइकिल चोरी करके आगे बेचता है। आज भी एक बाइक (पीबी जे-04 -टी -6745) चोरी करके आगे बेचने की ताक में है और फिरोजपुर रोड से सादिक की तरफ आ रहा है। इसी सूचना पर आरोपित को काबू कर लिया गया। इसी तरह गांव अराइआंवाला में गुरुद्वारा समिति के मेंबर मेजर सिंह ने थाना सादिक में सूचना दी। उसने कहाकि जब शुक्रवार सुबह गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गया तो गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी अराईआंवाला खुर्द गुरुद्वारा साहिब में से गोलक उठाकर बाहर ले गया। वह उसे तोड़कर पैसे निकाल रहा था। उसने ग्रंथी मलकीत सिंह निवासी साम सिंह वाला के साथ मिलकर उसे पकड़ लिया। सहायक थानेदार करमजीत सिंह संधू ने गोलक चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वारदात करने की फिराक में घूम रहे चार युवक काबू, एक फरार

वहीं मलोट में थाना सिटी मलोट पुलिस ने चार युवकों को किसी वारदात की अंजाम देने से पहले ही काबू कर लिया जबकि एक आरोपी फरार हो गया। इनके पास से दो किरचें तथा एक लोहे की रोड बरामद की गई है। सहायक थानेदार सुखराज सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियारों से लैस होकर फोकल प्वाइंट दानेवाला मलोट में बैठे किसी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इनके पास मोटरसाइकिल भी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत ही कार्रवाई करते हुए धर्मवीर सिंह उर्फ धर्मा वासी सीरवाली, गगनदीप सिंह उर्फ गगना वासी बूड़ा गुज्जर, लवजीत सिंह वासी तंबूवाला, हैप्पी वासी कालोनी पन्नीवाला को काबू कर लिया। दो किरचें तथा एक लोहे की रोड बरामद की है। एक आरोपी हैरी फरार होने में कामयाब हो गया।

chat bot
आपका साथी