'ऑनलाइन अदायगी और नेटबैंकिग का सावधानी से करें इस्तेमाल'

एसएसपी राजबचन सिंह ने ऑनलाइन ठगी एटीएम फ्रॉड और लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगी मारने के बढ़ रहे मामलों से सर्तक रहने के लिए लोगों को जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:06 AM (IST)
'ऑनलाइन अदायगी और नेटबैंकिग का सावधानी से करें इस्तेमाल'
'ऑनलाइन अदायगी और नेटबैंकिग का सावधानी से करें इस्तेमाल'

संवाद सहयोगी, श्री मुक्तसर साहिब : एसएसपी राजबचन सिंह ने ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड और लाटरी निकलने का झांसा देकर ठगी मारने के बढ़ रहे मामलों से सर्तक रहने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अलग-अलग ढंग से आम व्यक्ति को प्रभावित कर उनके साथ ठगी करते हैं। थोड़ा सा सावधान रहने से लोग ठगी से बच सकते हैं। राजबचन सिंह संधू ने कहा कि अगर किसी अनजान नंबर से फोन आता है और बोलता है कि मैं इस बैंक से बोल रहा हूं तथा आपके एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड की तिथि खत्म हो रही है। उनसे पूछे गए सवालों की जानकारी न दें और न ही ओपीटी नंबर ही दें। कोई फोन कॉल आता है तो आपने बैंक अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी किसी से शेयर न की जाए। आपके बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी लेकर ओपीटी नंबर प्राप्त कर फ्राड किया जाता है। लॉटरी की रकम प्राप्त करने के लिए टैक्स, प्रोसेसिग फीस के तौर पर कोई अकाउंट नंबर देते हुए उसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता है। उन्होंने कहा कि आनलाइन शॉपिग का रुझान बढ़ने के कारण ठगियों से बचने के लिए केवल सुरक्षित वेबसाइट के तहत ही वस्तुएं खरीदने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी