बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी

डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है ऐसे में जरूरत है कि लोगों में बीमारी के खिलाफ जागरूक रहें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 03:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:07 PM (IST)
बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी
बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता जरूरी

जासं,फरीदकोट

डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, ऐसे में जरूरत है कि लोगों में बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा की जाए ताकि बीमारी फैलने रोका जाए। यह बात एसडीएम पूनम सिंह ने स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास पंचायत विभाग, नगर कौंसिल और अन्य विभागों के अधिकारियों के एक बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर तहसीलदार परमजीत सिंह बराड़ भी उपस्थित रहे।

एसडीएम पूनम सिंह ने कहा कि असरदार जागरूकता मुहिम के तहत हम मच्छरजनित बीमारियों को रोक सकते है, जरूरत है तो मात्र जागरूकता की। इस प्रयोजन के लिए अधिक से अधिक लोगों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों और विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए। नगर कौंसिल द्वारा लोगों के लोगों को जागरूक करने के साथ ही पानी रुकने वाले जगहों की जांच किए जाने की जरूरत है, जहां पर पानी रूका है, उसकी नियमित रूप से सफाई व बदलने की भी जरूरत है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ चंद्र शेखर ने बताया कि दिन के समय डेंगू का मच्छर काटता है, ऐसे में जरूरत है कि शरीर को ढंकने वाले पूरे कपड़े पहने।

chat bot
आपका साथी