डेंगू से बचाव के लिए आसपास पानी जमा न होने दें

डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विमल कुमार सेतिया के दिशा निर्देशो पर डेंगू के खिलाफ सर्वे किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:55 PM (IST)
डेंगू से बचाव के लिए आसपास पानी जमा न होने दें
डेंगू से बचाव के लिए आसपास पानी जमा न होने दें

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विमल कुमार सेतिया के दिशा निर्देशों पर डाक्टर सिवल सर्जन राजिन्दर कुमार के नेतृत्व में लोगों को डेंगू से बचाने और जागरूक करने के लिए सेहत विभाग की टीम से तरफ से घर-घर सर्वे मुहिम शुरू की गई है।

एसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि टीम के सदस्य परमिंदर सिंह मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर, सुखविंदर सिंह, सुभाष चंद्र की तरफ से घर-घर जा कर जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहां ठहरे पानी में लारवा भी ढूंढा जा रहा है, जिससे बीमारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि तेज बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, चमड़ी के दाने आदि इसके लक्षण हैं। डेंगू का मच्छर साफ ठहरे पानी के स्त्रोतों में पैदा होता है, और सिर्फ दिन समय पर ही काटता है। इससे बचाव के लिए कूलरों का पानी हर हफ्ते बदलने, शरीर ढकने वाले कपड़े पहनने की सलाह दी। सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाली क्रीमों की इस्तेमाल किया जाए, पानी या तरल चीजें ज्यादा पीनी चाहिए हैं। टीम ने बताया कि डेंगू का मच्छर हफ्ते में अंडे से पूरा मच्छर बनता है, इसलिए कूलर फ्रिज और बर्तन साफ रखें।

chat bot
आपका साथी