किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन

डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विमल कुमार सेतिया ने डिप्टी डायरेक्टर बागवाना के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:25 PM (IST)
किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन
किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन

जासं,फरीदकोट

डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट विमल कुमार सेतिया ने डिप्टी डायरेक्टर बागवानी फरीदकोट कार्यालय में बागवानी और सब्जी उत्पादकों के साथ फसल विविधीकरण को ध्यान में रखते हुए एक बैठक की। इसमें किसानों शिकायतों और मांगों का जिक्र किया, जिसे डीसी ने तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्हें एक किसान सलाहकार समूह बनाने के लिए भी कहा गया था। उन्होंने कहा कि अब से इस तरह की बैठकें हर महीने किसानों के साथ खेत में आयोजित की जाएंगी, ताकि किसानों को होने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके। उप निदेशक बागवानी ने उपायुक्त और किसानों को धन्यवाद दिया।

बैठक में डिप्टी डायरेक्टर बागवानी जसपाल सिंह भट्टी के अलावा, नवदीप सिंह बराड़ बागवानी विकास अधिकारी और किरणदीप सिंह गिल बागवानी विकास अधिकारी, प्रगतिशील किसानों में बाबू सिंह बराड़ मोरांवाली, गुरराज सिंह विर्क कोटकपूरा, गुरप्रीत सिंह गिल भोलूवाला, सीनियर जगतार सिंह अरियांवाला और अन्य सब्जी उत्पादक किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी