किसानों को 926 करोड़ की हुई आन लाइन अदायगी

खरीद एजेंसियों की तरफ से जिले के सभी खरीद केंद्रों में खरीद लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:33 PM (IST)
किसानों को 926 करोड़ की हुई आन लाइन अदायगी
किसानों को 926 करोड़ की हुई आन लाइन अदायगी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : खरीद एजेंसियों की तरफ से जिले के सभी खरीद केंद्रों में खरीद का काम लगभग संपन्न किया जा चुका है तथा लिफ्टिंग का काम निरंतर जारी है। उक्त जानकारी डीसी विमल कुमार सेतिया ने दी।

उनहोंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से किसानों की सुविधा के लिए फरीदकोट जिले में गेहूं की खरीद के लिए 68 पकी मंडियों स्थापित की गई हैं। किसानों को उनके खातों में सीधे अदायगी भी की जा रही है। इसके तहत अब तक 926 करोड़ का भुगतान कया जा चुका है। जिसमें पनग्रेन की तरफ से 292.40 करोड़, मार्कफेड की तरफ से 203.52 करोड़, पनसप की तरफ से 228.73 करोड़, पंजाब वेयर हाऊस की तरफ से 133.38 करोड़ और एफसीआइ की तरफ से 68 करोड़ का भुगतान किया गया है।

जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर जसजीत कौर ने बताया कि कल शाम तक खरीद केंद्रों में 509578 मीट्रिक टन गेहूं की आया था, जिसे खरीद लिया गया है। जिसमें पनग्रेन ने 157801 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 106661 मीट्रिक टन, पनसप ने 127823 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस ने 76979 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 40314 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। अब तक खरीद केन्द्रों में से 414951 मीट्रिक टन की लिफ्टिंग की जा चुकी है। इस बार मंडियों में किसी को परेशानी नहीं आने दी गई है। कोरोना से बचाव के लिए भी उचित प्रबंध किए गए हैं, इसके अलावा फसल के बचाव के लिए भी तिरपाल आदि का प्रबंध किया गया था। मंडी में जो भी अनाज पड़ा है उसे जल्द ही उठा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी