अच्छी क्वालिटी के बीज का ही प्रयोग करें किसान

किसानों अच्छी क्वालिटी के बीज मुहैया हो इसके लिए सेहत विभाग ने दुकानों का निरीक्षण किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:05 PM (IST)
अच्छी क्वालिटी के बीज का ही प्रयोग करें किसान
अच्छी क्वालिटी के बीज का ही प्रयोग करें किसान

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

किसानों अच्छी क्वालिटी के बीज मुहैया हो, इसके लिए सेहत विभाग द्वारा बीज विक्रेताओं की दुकानों पर औचक निरीक्षण कर बीजों की क्वालिटी जांची जा रही है। शुक्रवार को कोटकपूरा में जिला कृषि अधिकारी डॉ हरनेक सिंह रोडे के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने दुकान पर बीजों की जांच की।

रोडे ने किसानों से अपील की कि केवल अच्छी क्वालिटी के बीज का ही उपयोग गेहूं की बुवाई के लिए करें ताकि पैदावार अच्छी मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई बीज विक्रेता उन्हें गैर-मानक या कच्चा बिल या अतिरिक्त समान बीज उपलब्ध कराता है तो निकटतम कृषि विभाग कार्यालय में इसकी शिकायत किसानों द्वारा दर्ज करवानी चाहिए, ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने किसानों से पराली और कृषि अवशेष में आग न लगाने की भी अपील की। आग के रूप में उत्सर्जित होने वाले धुएं से पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि खेत में पराली को संभालने के लिए चॉपर और मल्चर मशीनें भी उपयोगी है। उलटे हल के साथ या रोटावेटर के साथ पराली के खेत में मिलाया जा सकता है।

इस अवसर पर डाक्टर रुपिदर सिंह कृषि विकास अधिकारी (बीज), डाक्टर कुलदीप सिंह कृषि विकास अधिकारी (पीपी) नवप्रीत सिंह कृषि विकास अधिकारी कोटकपूरा (जेके) और गुरबचन सिंह उप निरीक्षक कृषि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी