10,387 कांस्टेबल पदों के लिए 8 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन

पंजाब पुलिस में 25-26 सितंबर 2021 को होने जा रही 10387 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 8 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:53 PM (IST)
10,387 कांस्टेबल पदों के लिए 8 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन
10,387 कांस्टेबल पदों के लिए 8 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पंजाब पुलिस में 25-26 सितंबर, 2021 को होने जा रही 10,387 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 8 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हैं, इसलिए राज्य के गृह विभाग ने सभी निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों का उपयोग करने का निर्णय लिया है।

इस परीक्षा को कराने के लिए सरकारी स्कूल जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को लिखे पत्र में, उन्हें परीक्षा आयोजित करने के लिए स्कूलों की इमारतों को उपलब्ध कराने में अधिकारियों के साथ सहयोग करने का निर्देश देते हुए, गृह विभाग ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण, उचित दूरी बनाए रखना अनिवार्य है। परीक्षा लिखने के समय उम्मीदवार और इसके लिए लगभग 8 लाख उम्मीदवारों के लिए बहुत अधिक स्थान और भवनों की आवश्यकता होती है। लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक शैक्षणिक संस्थानों के भवन 18 सितंबर से 27 सितंबर तक गृह विभाग को उपलब्ध कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी