ओआरएस के 70 हजार पैकेट और 60 हजार ंिजक की गोलियां भेजी

सिविल सर्जन डा.रजिन्दर कुमार ने बताया कि बच्चों के लिए ओआरएस पैकेट भेजे गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:07 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:10 AM (IST)
ओआरएस के 70 हजार पैकेट और 60 हजार ंिजक की गोलियां भेजी
ओआरएस के 70 हजार पैकेट और 60 हजार ंिजक की गोलियां भेजी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

सिविल सर्जन डा.रजिन्दर कुमार और जिला टीकाकरण अफसर डा.संजीव सेठी के दिशा निरदेशा के अंतर्गत सुसत भर में डायरिया पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत 5 साल तक के बच्चों को दस्त से बचाने के लिए ओआरएस और जिंक की खुराक दी जानी है। यह जानकारी जिला फार्मेसी अफसर केवल कृष्ण कटारिया और फार्मेसी अफसर रजिन्दर सिंह ने दी।

केवल कृष्ण कटारिया और फार्मेसी अफसर रजिन्दर सिंह ने ने बताया कि सभी सेहत संस्थाओं को इस पखवाड़े को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए पहले पड़ाव में 70 हजार ओआरएस के पैकेट और 60 हजार जिंक की गोलियों की सप्लाई की गई है और •ारूरत अनुसार ओर स्पलाई की माँग भेजी जा सकती है।

इस मौके ब्लाक जंड साहब के एसएमओ डा. रजीव भंडारी और बीईई डा.प्रभदीप सिंह चावला ने फील्ड स्टाफ को गोलियां व पैकेट दिए।

इस मौके एल.एच.वी रणजीत कौर,सुखदेव कौर,सुरिन्दर कौर,सुरिन्दर कुमारी,ए.एन.एम अमरजीत कौर और आशा फैसिलीटेटर सरबजीत कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी