69231 परिवारों को बांटा राशन : विधायक

सेवाद सहयोगी फरीदकोट पंजाब सरकार की तरफ से पी एम जी कर ए वात रोग स्कीम अधीन स्मार्ट राशन कार्ड धारकें को 15 किलो प्रति जीव और 3किलो दाल प्रति परिवार के हिसाब के साथ 3महीनो का मु़फ्त राशन दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:09 PM (IST)
69231 परिवारों को बांटा राशन : विधायक
69231 परिवारों को बांटा राशन : विधायक

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पंजाब सरकार की तरफ से पीएमजीकेएवाई स्कीम अधीन स्मार्ट राशन कार्ड धारकों को 15 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं और 3 किलो दाल प्रति परिवार के हिसाब के साथ 3 महीने का मुफ्तराशन दिया जा रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत जिले के कुल 84746 स्मार्ट राशन कार्ड धारकों में से आज तक 69231 परिवारों को राशन बांटा गया। यह जानकारी मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और फरीदकोट से विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने दी। उन्होंने बताया कि बाकी 15515 परिवारों को अगले तीन-चार दिनों में राशन की बांट कर दी जाएगी।

पंजाब सरकार की तरफ से जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों के लिए बांटी जा रही राशन किटों तैयार करने के लिए भी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी दिन-रात तनदेही के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। अब तक लगभग 28000 किटों तैयार करके जिला प्रशासन के द्वारा जरूरतमंदों, प्रवासी म•ादूरों तक पहुंचाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु की हिदायतें अनुसार हर एक राशन कार्ड होल्डर तक पहुंच करके राशन पहुंचता किया जा रहा है।

जिला खुराक और सप्लाई कंट्रोलर जसप्रीत सिंह काहलो ने बताया कि जरूरतमंदों तक अनाज की पहुंच यकीनी बनाने के लिए विशेष टीमें बना कर लगातार चैकिग की जा रही है। विभाग और खरीद एजेंसियों की तरफ से 2020-21 दौरान जिला फरीदकोट में लगभग 5.40 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 5.40 लाख मीट्रीक टन गेहूं में से 5.37 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की मंडियों में से लिफ्टिग की जा चुकी है और किसानों को अदायगी करन के लिए आढतियों को 97.46 फीसदी पेमेंट रिली•ा की जा चुकी है और बाकी पेमेंट भी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी