10 ने दी मात, छह नए कोरोना संक्रमित

अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित दस लोगों ने महामारी को मात दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:42 PM (IST)
10 ने दी मात, छह नए कोरोना संक्रमित
10 ने दी मात, छह नए कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

अस्पताल में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित दस लोगों ने महामारी को मात दी है। महामारी से पीड़ित जिले के अब तक 259 लोगों ने बीमारी पर विजय पाने में सफल रहे हैं। सोमवार को कोरोना सैंपलों की आई जांच रिपोर्ट में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है, इसमें पांच का संबंध कोटकपूरा से है, जबकि एक मेडिकल कालेज की नर्स पीड़ित हुई है। जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 317 हो गई है।

सिविल सर्जन डॉ राजिदर कुमार ने बताया कि कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है और कोरोना के मामलों में दैनिक वृद्धि चिताजनक है। उन्होंने सतर्क रहने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सलाह का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 58 है। कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए, कोरोना के लक्षणों, रोकथाम और सावधानियों के बारे में सार्वजनिक स्थानों सूचनाएं सार्वजनिक की जा रही है। उन्होंने कहा की कि बीमारी का पता लगाने के लिए सैंपल एकत्र करने के लिए सेहत विभाग द्वारा फरीदकोट, कोटकपूरा, जैतो, बाजखाना व सादिक फ्लू कार्नर स्थापित किए गए है। यहां पर कोई भी व्यक्ति पहुंच कर अपना सैंपल चेक करवा सकता है। निशुल्क नंबर 104 या कंट्रोल रूम नंबर 01639-250947 पर फोन कर जरूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी