शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्र

प्रिस कंधारी व प्रभुदीप कंधारी द्वारा अपने स्व. सुरजीत सिंह की याद में रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 03:27 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 03:27 PM (IST)
शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्र
शिविर में 36 यूनिट रक्त एकत्र

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

प्रिस कंधारी व प्रभुदीप कंधारी द्वारा अपने स्व. सुरजीत सिंह कंधारी की याद में हेल्थ फार आल सोसायटी के सहयोग से सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया। सोसायटी के प्रधान डाक्टर विश्वदीप गोयल ने बताया कि कंधारी बंधुओं का मानवता को समर्पित यह एक बेहतर सहयोग रहा। उन्होंने कि वर्तमान समय में डेंगू व दूसरी बीमारियों के एवज में पीड़ितों को खून की जरूरत है, ऐसे में शनिवार को रक्तदानियों द्वारा जो खून दान किया गया है, उससे कई लोगों की अमूल्य जिदगी बजाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 36 यूनिट रक्त एकत्र हुआ, जिसे कोटकपूरा ब्लड बैंक के प्रभारी डाक्टर रमेश कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा एकत्र किया गया।

शिविर में फरीदकोट सिविल अस्पताल के एसएमओ डाक्टर चंद्रशेखर कक्कड़, जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर संजीव सेठी, एसएमओ सादिक डाक्टर परमजीत सिंह बराड़, विजय सूरी, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। डाक्टर चंद्रशेखर कक्कड़ ने हेल्थ फार आल के सहयोग से अंजलि लैब द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से जरूरतमंदों की बड़ी मदद पहुंचती है, उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी इस तरह से शिविर लगाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी