फरीदकोट में 30 संक्रमित

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की संख्या पर अब रोक लगने शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
फरीदकोट में 30 संक्रमित
फरीदकोट में 30 संक्रमित

जागरण संवाददाता, फरीदकोट

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों की संख्या पर अब रोक लगती हुई दिखाई दे रही है। महामारी के कारण अब तक जिले में 42 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 30 लोगों की मौत तो सितंबर महीने में ही हुई है।

जिले में शुक्रवार को 30 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसके कारण जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2575 हो गया है। जिले अब तक इस महामारी की चपेट में आने से 42 लोगों की असमय मौत भी हो चुकी है।

सिविल सर्जन डॉ राजिदर कुमार ने बताया कि वीरवार को कोरोना सैंपलों की आई रिपोर्ट में 30 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए है। जिले में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि फरीदकोट जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 250 संदिग्ध रोगियों के कोरोना नमूने एकत्र किए गए हैं और लैब में भेजे गए हैं। जिले में कोरोना महामारी से ठीक होने वालों को घर भेजा जा रहा है। जिले के विभिन्न हिस्सों से अब तक 30800 लोगों के सैंपल अब लिए जा चुके है।

chat bot
आपका साथी