18 प्लस 100 लोगों का हुआ टीकाकरण

कल्याण कमल आश्रम में मुफ्त टीकाकरण शिविर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी कैलाशपति लंगर सेवा समिति तथा कल्याणानंद संन्यास आश्रम द्वारा लगाया गया। कैलाशपति लंगर कमेटी के चेयरमैन लवलीन कोचर तथा नौजवान वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन नीटा गोयल ने बताया कि यह शिविर एसएमओ डा. वरिन्द्र कुमार एमडी के नेतृत्व में लगवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:00 PM (IST)
18 प्लस 100 लोगों का हुआ टीकाकरण
18 प्लस 100 लोगों का हुआ टीकाकरण

संवाद सूत्र, जैतो : कल्याण कमल आश्रम में मुफ्त टीकाकरण शिविर समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी, कैलाशपति लंगर सेवा समिति तथा कल्याणानंद संन्यास आश्रम द्वारा लगाया गया। कैलाशपति लंगर कमेटी के चेयरमैन लवलीन कोचर तथा नौजवान वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन नीटा गोयल ने बताया कि यह शिविर एसएमओ डा. वरिन्द्र कुमार एमडी के नेतृत्व में लगवाया गया। इसमें शहर में पहली बार 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया गया। मेडिकल टीम से शामिल विकास कुमार, वीरपाल कौर, संजू मंगला, मनजीत कौर, सुखपाल कौर ने 100 लोगों का टीकाकरण किया। एसएमओ डा. वरिंदर कुमार एमडी ने मौजूद लोगों से अपील की कि कोरोना महामारी का दूसरा फेज चल रहा है, इससे बचना बहुत जरूरी है। अगर आपको कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तुरंत अपनी जांच डाक्टर से करवाएं और उनके अनुसार ही दवाइयां लें। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। मास्क पहने तथा वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। यहां नौजवान वेलफेयर सोसायटी के सरपरस्त छज्जू राम बांसल, चेयरमैन मन्नू गोयल, चेयरमैन नीटा गोयल, गोलू कोचर, अध्यक्ष हैपी गोयल, समाजसेवी हर्ष बांसल, नरेश मित्तल, विक्की सिगला, विजय बाँसल, अशोक मित्तल, मीत सिंह मीता, सिप्पी सिगला तथा संन्यास आश्रम के सदस्य मौजूद थे 18 प्लस को कोविड वैक्सीनेशन लगाई

वहीं गिद्दड़बाहा में सेहत विभाग द्वारा कैंप लगाकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है। शुक्रवार को श्री साई मंदिर सेवा समिति के सहयोग से श्री साई मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। प्रधान संदीप सेठी तथा प्रवीन कुमार पोनी ने बताया कि कैंप में सेहत विभग के गुरप्रीत सिंह, कंप्यूटर शिक्षक राजीव कुमार, गीता रानी तथा जश्नप्रीत कौर द्वारा 18 साल प्लस के ऊपर के लोगों को पहली डोज लगाई गई। इस दौरान उन्होंने शहर वासियों को अपील की कि कोरोना महामारी के खात्मे लिए हमें वैक्सीन का टीका बिना किसी डर के लगवाना चाहिए। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित बीके शास्त्री, नवनीत बंसल, शंटी गर्ग, अमृत गोयल, वकील कुलदीप जिदल, विजय मित्तल, कृष्ण बांसल, गोरी ढिंगरा, बब्बू ढिंगरा व कृष्ण शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी