पेंशन योजना के तहत जारी किए गए 16.68 लाख : चेयरमैन

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर के नेतृत्व में राज्य सरकार की पेंशन योजनाओं का लैभ दिया जा रहा है?

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:02 PM (IST)
पेंशन योजना के तहत जारी किए गए 16.68 लाख : चेयरमैन
पेंशन योजना के तहत जारी किए गए 16.68 लाख : चेयरमैन

जासं,फरीदकोट

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर के नेतृत्व में राज्य सरकार की पेंशन योजनाओं के तहत वर्ष 2020-21 के लिए लाभार्थियों को 16.98 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। यह जानकारी जिला योजना समिति के अध्यक्ष पवन गोयल ने दी।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा और महिला और बाल विकास के लिए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 2287, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना 1545, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना 80 और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना। चालू वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 12 लाभार्थियों को 16.98 लाख रुपये की राशि जारी की गई।

इस अवसर पर प्रेम कुमार डिप्टी ईएसएफरीदकोट, गुरप्रीत सिंह सांख्यिकीय विश्लेषक, गीतू बंसल, सूबे सिंह भाना, सुरजीत सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी