कैबिनेट मंत्री ने 15 विद्यार्थियों को बांटे मोबाइल फोन

पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों के 12वीं के विद्यार्थियों स्मार्ट फोन बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:14 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री ने 15 विद्यार्थियों को बांटे मोबाइल फोन
कैबिनेट मंत्री ने 15 विद्यार्थियों को बांटे मोबाइल फोन

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों के 12वीं के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन मुहैया करवा कर उनकी आनलाइन पढ़ाई में मदद करने का ऐतिहासिक फैसला है। यह विचार पंजाब के कैबिनेट मंत्री खेल और युवक सेवाओं राणा गुरमीत सिंह सोढी ने एनआइसी में पंजाब सरकार की योजना के तहत 15 विद्यार्थियों स्मार्ट फोन सौंपते समय व्यक्त किए। इस मौके एमपी फरीदकोट मुहम्मद सदीक, डिप्टी कमिशनर विमल कुमार सेतिया, सीनियर कांग्रेसी नेता भाई राहुल सिद्धू, उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि सूबा सरकार की तरफ से इस स्कीम के अंतर्गत 1 लाख 73823 स्मार्ट फोन दिए जाने हैं। पहले पड़ंाव में सरकारी स्कूलों के 12वीं जमात के सभी लड़के और लड़कियाँ को 50,000 स्मार्ट फोन बाँटे जाएंगे। फरीदकोट जिले के 3800 विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि घर -घर रो•ागार और कारोबार स्कीम की तरह यह स्कीम भी नौजवानों के लिए कारगर सिद्ध होगी। सासद मुहम्मद सदीक ने पंजाब सरकार के इस उपरालो के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते कहा कि सरकार के इस उपराले के साथ सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों और खासकर गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में भारी मदद मिलेगी।

मोबाइल प्राप्त करने वाली फरीदकोट जिले की बारहवीं की विद्यार्थी गुरविन्दर कौर, सहजप्रीत कौर और मंगल सिंह ने कहा कि मोबाइल फोन से उनको अपनी पढ़ाई में बड़ी मदद मिलेगी।

इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर गुरजीत सिंह, एसडीएम फरीदकोट मैडम पूनम सिंह, एडीसी विकास प्रीत महेन्दर सिंह सहोता, चेयरमैन जिला प्लानिग बोर्ड पवन गोयल, चेयरमैन मार्केट समिति गिन्दरजीत सिंह सेखों, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट एडवोकेट ललित गुप्ता, कांग्रेसी नेता डा. जंगीर सिंह, चेयरमैन •िाला परिषद मैडम किरनदीप कौर औौलख, •िाला शिक्षा अफसर सेकेंडरी परमिन्दर सिंह बराड़, उप जिला शिक्षा अफसर प्रदीप , सहायक डायरेक्टर युवक सेवाओं जगजीत सिंह चाहल, प्रिंसिपल भुपिन्दर सिंह, प्रिंसिपल राजेश कुमार, अमरीक सिंह संधू, सतगुर सिंह, अंमृतपाल सिंह, जसबीर जस्सी, सतपाल सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी