डेढ़ लाख मतदाता कल करेंगे 376 उम्मीदवारों का फैसला

जिले की तीनों नगर कौंसिलों फरीदकोट कोटकपूरा व जैत में मतदान करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 07:53 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 07:53 AM (IST)
डेढ़ लाख मतदाता कल करेंगे 376 उम्मीदवारों का फैसला
डेढ़ लाख मतदाता कल करेंगे 376 उम्मीदवारों का फैसला

प्रदीप कुमार सिंह, फरीदकोट :

जिले की तीनों नगर कौंसिलों फरीदकोट, कोटकपूरा व जैतों के लिए मतदान 14 फरवरी की सुबह आठ बजे से दोपहर बाद चार बजे तक होगा। आठ घंटे के मतदान के दौरान तीनों शहरों के डेढ़ लाख मतदाता 376 प्रत्याशियों के भाग्य का अपना फैसला ईवीएम में बंद कर देंगे। मतगणना 17 फरवरी को सुबह नौ बजे से शुरू होगी।

चुनाव मैदान में इस बार सबसे ज्यादा 142 आजाद प्रत्याशी भी ताल ठोंक रहे है, इनमें कुछ का आधार इतना मजबूत है कि वे राजनीतिक दलों के मजबूत प्रत्याशियों के सामने मुश्किल खड़ी कर चुके हैं। जिन्हें अपने हक में बैठाने के लिए राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया जा रहा है। जिले में संख्या बल के हिसाब से सबसे छोटी नगर कौंसिल जैतो में 54 आजाद प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है, जिससे कांग्रेस, शिअद, भाजपा व आप पार्टियों के उम्मीदवार चितित हैं, औसतन एक-एक वार्ड में चार-चार आजाद प्रत्याशी हैं।

14 फरवरी को होने जा रहे मतदान पर जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी विमल कुमार सेतिया ने बताया कि सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है, 13 फरवरी को दिन में नौ बजे से पोलिग पार्टियों को उनके निर्धारित पोलिग स्टेशन के लिए रवाना कर दिया गया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 63 पोलिग स्टेशनों पर 147 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। चार बजे मतदान खत्म होने के बाद पुलिस की सुरक्षा में सभी ईवीएम मशीनों को नगर कौंसिलों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में लाकर रख दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव में किसी को किसी भी प्रकार की अनियमितता करने की इजाजत नहीं होगी। तीनों शहरों में पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में तैनात किए जा रहे हैं। तीनों नगर कौंसिलों में 376 प्रत्याशी

- फरीदकोट नगर कौंसिल में कुल 108 प्रत्यशी चुनाव लड़ रह है, जिसमें कांग्रेस-24, शिअद 23, भाजपा-5, आप-22, बसपा-2 व आजाद-31 हैं। कोटकपूरा नगर कौंसिल में कुल 159 प्रत्यशी चुनाव लड़ रह हैं, जिसमें कांग्रेस-29, शिअद-21, भाजपा-24, आप-24, बसपा-4 व आजाद-57 है।

जैतो नगर कौंसिल में कुल 107 प्रत्यशी चुनाव लड़ रह है। जिसमें कांग्रेस-17, शिअद-10, भाजपा-8, आप-15, बसपा-3 व आजाद-54 है।ं कौंसिलों की पोलिग पार्टियों को यहां से मिलेगी सामग्री

- फरीदकोट- सरकारी ब्रजेंद्रा कालेज फरीदकोट,

- कोटकपूरा-डाक्टर हरी सिंह मरवाहा सरकारी सीसी स्कूल लड़के कोटकपूरा

- जैतो- यूनिर्वसिटी कालेज जैतो, कामर्स डिपार्टमेंट रूम नंबर 1 व 2, बाक्स--

- तीनों नगर कौंसिलों में कुल 63 पोलिग स्टेशन बनाए गए है

- फरीदकोट-25,

-कोटकपूरा-26,

-जैतो-12, बाक्स-

फरीदकोट जिले की तीनों नगर कौंसिलों की कुल जनसंख्या 217063 है। इसमें कुल मतदाता-151890 है, जिसमें पुरूष-79658, महिला-72228 व थर्ड जेंडर- 4 हैं।

फरीदकोट की कुल जनसंख्या-87695,

कुल मतदाता- 60677,

पुरूष-31268,

महिला-29406,

थर्ड जेंडर- 3, कोटकपूरा शहर की जनसंख्या 91979,

कुल मतदाता-65924,

पुरूष-34858,

महिला-31065,

थर्ड जेंडर-1, जैतो शहर की जनसंख्या-37389,

कुल मतदाता-25289,

पुरूष-13532,

महिला-11757,

थर्ड जेंडर-0 बाक्स-

जिले की कौंसिलों में विभिन्न वर्गो के लिए आरक्षित सीट-

सामान्य वर्ग-22,

महिला-23,

एससी-12,

एससी महिला-11,

वीसी-3,

chat bot
आपका साथी