14549 लोगों का हो चुका है मुफ्त इलाज

पंजाब में जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई गई आयुषमान सेहत बीमा योजना का लोग लाभ उठा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
14549 लोगों का हो चुका है मुफ्त इलाज
14549 लोगों का हो चुका है मुफ्त इलाज

संवाद सहयोगी, फरीदकोट

पंजाब में जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई गई आयुषमान सेहत बीमा योजना का एक साल हो चुका है।

डॉ. राजिन्दर कुमार सिविल सर्जन ने बताया कि जिला फरीदकोट में माननीय डिप्टी कमिशनर विमल कुमार सेतिया आइएएस की योग्य अगवाई के नीचे इस बीमा योजना अधीन 20 अगस्त 2019 से अब तक 1,16,544 लोगों का कार्ड बनाया जा उठाया है।

योजना के अधीन जिले में सरकारी अस्पतालों में कुल 9742 लोगों का 14,12,46,244 रुपये के खर्च के साथ और प्राईवेट अस्पतालों में 4807 लोगों का 49,30,00,022 रुपये का इलाज मुफ्त हुआ है। इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल 5लाख रुपए तक का मुफ्त सेहत बीमा की सुविधा दी जाती है।

सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि मीडिया इंचार्ज बी.ई.यी डा.प्रभदीप सिंह चावला और ओर मांस मीडिया स्टाफ कोविड -19 दौरान भी लोगों को सेहत बीमा योजना साथ-साथ मिलने वाली ओर सभी सेहत सहूलतें प्रति भी गाँव पद्धर तक जागरूक कर रहे हैं जिससे सेहत विभाग की तरफ से मुहैया सेहत सहूलतें,स्कीमों और सुविधाओं बारे आम लोगों को जानकार करवाया जा सके। समय -समय पर विभाग की तरफ से जागरूकता सामग्री तकसीम कर और जागरूकता सेमिनार का आयोजन करके विभाग का संदेश घर -घर पहुँचाने का यत्न किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी