जीरकपुर में ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वडिंग का खौफ, बस स्टैंड की सफाई शुरू, अवैध पार्किंग भी हटाई

हाल ही बने ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग आजकल पंजाब के बस अड्डों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उन्हें कई बस अड्डा अधिकारियों को ताड़ते हुए देखा गया है। यही कारण है कि रोडवेज अधिकारी जीरकपुर बस अड्डा की नुहार बदलने में जुट गए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 12:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:42 PM (IST)
जीरकपुर में ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वडिंग का खौफ, बस स्टैंड की सफाई शुरू, अवैध पार्किंग भी हटाई
जीरकपुर बस अड्डा पर सफाई करते हुए मजदूर। जागरण

जागरण संवाददाता, जीरकपुर (मोहाली)। करोड़ों रुपये की लागत से बनाए गए जीरकपुर बस स्टैंड अभी तक सफेद हाथी सिद्ध हो रहा था। नए परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के आने के बाद अब इसकी नुहार बदलनी शुरू हो गई है। हैरानी की बात है कि जिस जीरकपुर बस स्टैंड को बरसों से अवैध पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। मंगलवार को यहां किसी को गाड़ीको पार्क नहीं करने दिया गया। एकाएक जीरकपुर बस स्टैंड की सफाई शुरू हो गई है। केवल बसों को ही बस स्टैंड पर खड़ा करवाया जा रहा था। बस अड्डा कर्मचारी, जिन्हें आज से पहले कभी काम करते नहीं देखा गया, वह मौके पर खड़े होकर लोगों को गाड़ी पार्क करने से रोकते दिखे। 

इसका कारण कुछ और नहीं बल्कि परिवहन (ट्रांसपोर्ट) मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का खौफ है। हाल ही बने ट्रांसपोर्ट मंत्री राजा वड़िंग आजकल पंजाब के बस अड्डों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। उन्हें कई बस अड्डा अधिकारियों को ताड़ते हुए देखा गया है। इससे पहले मंत्री राजा वडिंग लुधियाना, अमृतसर, संगरुर, जालंधर के बस स्टैंड का भी निरिक्षण कर चुके हैं, जहां उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर किसी भी बस स्टैंड पर गंदगी नजर आई तो अड्डा अधिकारियों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ेगा।बता देंं कि मंत्री वड़िंग ने इन दिनों पंजाब के बस अड्डों पर सफाई अभियान शुरू करवाया हुआ है।

जीरकपुर बस स्टैंड पर आज से पहले बसों की जगह प्रावइेट गाड़ियां खड़ी नजर आती थी। यहां तक कि जीरकपुर बस अड्डे में बने ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर मुलाजिमों को भी अपनी गाड़ियां बस स्टैंड के बाहर पार्क करनी पड़ती थी। इससे पहले जीरकपुर बस स्टैंड की हालत बद से बदतर थी लेकिन अब उसकी नुहार बदली जा रही है। यहां बरसों से जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे थे। गंदगी व झाड़ फूस फैला हुआ था, जिसे अब बिल्कुल साफ कर दिया गया है। सफाई कर्मचारी वहां सुबह से ही काम पर लगे हुए थे।

chat bot
आपका साथी