युवराज और लादेर की फिरकी ने मणिपुर को 94 रन पर समेटा

खड़गपुर स्थित सेरसा क्रिकेट स्टेडियम में चंडीगढ़ और मणिपुर के बीच खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के अंतिम और महत्वपूर्ण मैच में एक बार फिर युवराज चौधरी और भागमेंदर लादेर की फिरकी गेंदबाजी ने मणिपुर को मात्र 94 रन पर ढेर कर दिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 09:19 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:07 AM (IST)
युवराज और लादेर की फिरकी ने मणिपुर को 94 रन पर समेटा
युवराज और लादेर की फिरकी ने मणिपुर को 94 रन पर समेटा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : खड़गपुर स्थित सेरसा क्रिकेट स्टेडियम में चंडीगढ़ और मणिपुर के बीच खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के अंतिम और महत्वपूर्ण मैच में एक बार फिर युवराज चौधरी और भागमेंदर लादेर की फिरकी गेंदबाजी ने मणिपुर को मात्र 94 रन पर ढेर कर दिया, जिसके बाद चंडीगढ़ के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाकर दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 212 रन बना लिए हैं।

युवराज चौधरी ने चटकाए चार विकेट

इससे पूर्व मणिपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जोकि टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ। पारी की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज राकेश (0), निपुण पंडिता द्वारा एलबीडब्ल्यू हुए, जबकि तीसरे ओवर में संयम सैनी ने कर्णजीत (2) को रन आउट किया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर पांच रन हुआ था। बल्लेबाज अभी पारी को संभाल ही रहे थे कि युवराज चौधरी ने मध्यम क्रम के चार बल्लेबाज नवाज (3) रोनाल्ड एम (24), गुणिराम (16) और नितेश (0) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद दूसरे स्पिन गेंदबाज भागमेंदर लादेर ने पारी के 35वें ओवर में पहले बिकाश सिंह को शून्य पर बोल्ड किया, जिसके बाद इसी स्पैल में 43वें ओवर में पुछल्ले बल्लेबाज डेनिन को नौ और कासिम को शून्य पर आउट कर टीम का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 84 रन कर दिया। युवराज चौधरी ने निकलसन को पांच के निजी स्कोर पर रन आउट कर टीम को 46वें ओवर में 94 रन पर समेट दिया। चार विकेट चटकाकर युवराज चौधरी सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए जबकि लादेर ने 12 ओवर्स के स्पैल में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। निपुण को एक विकेट मिला। अमृत लुबाना और सूर्य नारायण यादव अभी नाबाद

अपनी पहली पारी खेलने उतरी चंडीगढ़ की टीम ने सधी हुई शुरुआत दी और मोहम्मद अर्सलन खान और संयम सैनी ने जोड़ी ने सौ रन की साझेदारी निभाई जबकि बीच में तरनप्रीत सिंह 11 के निजी स्कोर पर चोटिल हो गए। पारी के 24वें ओवर में रोनाल्ड एम ने खान को 62 के निजी स्कोर पर आउट किया। दो ओवर बाद ही संयम सैनी ने अपना संयम खोया और रोनाल्ड एम को 23 के निजी स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे। दिन का खेल खत्म होने तक टीम के दो विकेट के नुकसान पर 212 रन में कप्तान अमृत लुबाना ने नाबाद 53 और सूर्य नारायण यादव ने 51 रन बनाए।

chat bot
आपका साथी