डेयरी कारोबार के लिए युवाओं दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

जिला प्रशासन ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने व डेयरी कारोबार से जोड़ने के लिए योजना तैयार की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:38 PM (IST)
डेयरी कारोबार के लिए युवाओं दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण
डेयरी कारोबार के लिए युवाओं दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, मोहाली : जिला प्रशासन ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने व डेयरी कारोबार से जोड़ने के लिए योजना तैयार की है। इसके लिए डेयरी विकास विभाग पंजाब आगे आया है। विभाग ने पांचवीं पास तक के लोगों को डेयरी पालन का मुफ्त प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है। प्रशिक्षण लेने के बाद सफल होने वाले लोगों को दो हजार रुपये का वजीफा भी दिया जाएगा। डेयरी विभाग के निदेशक गुरिदरपाल सिंह काहलों ने कहा कि प्रशिक्षण देने के लिए तैयारी कर ली गई है। काहलो ने कहा कि अनुसूचित जाति से संबंधित युवाओं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाएं। इससे वह अपने रोजगार व्यापारिक संस्थानों पर ले जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनकी उम्र 18 से 50 साल के बीच होगी। साथ ही कम से कम 5वीं पास होना जरूरी है और अनुसूचित जाति से संबंधित होना चाहिए। प्रशिक्षण के दौरान लोगों के लिए दोपहर के खाने और चाय का मुफ्त इंतजाम भी किया जाएगा। डेयरी इंस्पेक्टर मनदीप सिंह सैनी ने अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले युवाओं से अपील की है कि वह उक्त स्कीम का पूरा लाभ उठाएं। मौजूदा समय में खेतीबाड़ी व फसली चक्र के बदलाव के लिए डेयरी कारोबार अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति संबंधी अधिक जानकारी हासिल करना चाहता है तो वह जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में आकर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा विभाग के हेल्पलाइन नंबर 98784-41386 पर संपर्क कर सकता है। ध्यान रहे कि कोविड के दौरान जहां युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशासन कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। वहीं, रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।

chat bot
आपका साथी