अपराध करके थक चुका हूं, अब मरना चाहता हूं... बोलकर मारपीट के मामले में हवालात में बंद युवक ने काटी नस

मारपीट के मामले में सेक्टर-36 थाना पुलिस के हवालात में बंद एक व्यक्ति ने बेल्ट के लोहे से नस काट जान देने की कोशिश की। घटना की सूचना पर संतरी ने उसे सरकारी गाड़ी में जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 06:30 PM (IST)
अपराध करके थक चुका हूं, अब मरना चाहता हूं... बोलकर मारपीट के मामले में हवालात में बंद युवक ने काटी नस
हवालात में बंद एक व्यक्ति ने बेल्ट के लोहे से नस काट जान देने की कोशिश की।

चंडीगढ़, कुलदीप शुक्ला। मारपीट के मामले में सेक्टर-36 थाना पुलिस के हवालात में बंद एक व्यक्ति ने बेल्ट के लोहे से नस काट जान देने की कोशिश की। घटना की सूचना पर संतरी ने उसे सरकारी गाड़ी में जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया। घायल ने अपने बयान में बताया कि वह अपराध करके थक चूका है, अब मरना चाहता है। उपचाराधीन व्यक्ति की पहचान मोहाली स्थित साईमाजरा के रहने वाले संदीप कुमार खुर्मी के तौर पर हुई।

यह भी पढ़ें -  Lockdown में निधि गुप्ता ने घर की छत पर बनाया मिनी गार्डन, आर्गेनिक सब्जियों के सेवन से संक्रमण से परिवार को बचाया

प्रत्यक्षदर्शी वालंटियर रविंदर सिंह के बयान को आधार पर थाना पुलिस ने संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 24 मार्च को संदीप को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया था। मामले में शिकायत संतरी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड वालंटियर रविंदर सिंह ने थाना पुलिस में दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि हवालात में बंद संदीप खुर्मी देर रात बोलने लगा कि वह अपराध की वारदात करके थक चुका हूं और अब मरना चाहता हूं। इस पर उसे समझाकर शांत करवाने के बाद संतरी गेट पर ड्यूटी करने चला गया।

यह भी पढ़ें -   पंजाब में Vulture Restaurant से गिद्धों का संरक्षण, पठानकोट में सिर्फ 20 रह गई है इन पक्षियों की संख्या


देर रात रात तकरीबन डेढ़ बजे संतरी हवालात में बंद संदीप को देखने के लिए चक्कर मार रहा था. तभी संदीप उसे हवालात की फर्श पर लहूलुहान पड़ा दिखाई दिया। इसकी सूचना तुरंत आला अधिकारी, एसएचओ और नाइट ड्यूटी इंचार्ज को दी। पुलिसकर्मियों ने घायल संदीप को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी