UGC NET Result 2020: ट्राइसिटी के युवाओं ने रचा इतिहास, देश भर में सबसे शानदार रहा रिजल्ट

UGC NET Result 2020 24 सिंतबर से 13 नवंबर के बीच यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया गया था। चंडीगढ़ से परीक्षा देने वाले युवाओं का पास फीसद 7.5 फीसद रहा है जबकि देश भर के युवाओं का ओवर आल पास प्रतिशत 5.47 फीसद रहा है।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:30 AM (IST)
UGC NET Result 2020: ट्राइसिटी के युवाओं ने रचा इतिहास, देश भर में सबसे शानदार रहा रिजल्ट
देश भर के 22 शहरों में 1119 सेंटर पर यूजीसी नेट आयोजित किया गया था।

चंडीगढ़, डा. सुमित सिंह श्योराण। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(एनटीए) ने मंगलवार को यूजीसी नेट-जेआरएफ का रिजल्ट घोषित कर दिया है। देश भर के कालेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए यूजीसी नेट अनिवार्य होता है। 24 सिंतबर से 13 नवंबर के बीच यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया गया था। ट्राईसिटी के युवाओं ने यूजीसी नेट रिजल्ट में शानदार प्रर्दशन करते हुए फिर से नया रिकार्ड बनाया है। चंडीगढ़ से परीक्षा देने वाले युवाओं का पास फीसद 7.5 फीसद रहा है जबकि देश भर के युवाओं का ओवर आल पास प्रतिशत 5.47 फीसद रहा है। देश भर के 22 शहरों में 1119 सेंटर पर यूजीसी नेट आयोजित किया गया था।

यूजीसी नेट विशेषज्ञ आरके महाजन के अनुसार इस साल भी कामर्स विषय का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। अंग्रेजी विषय में जेआरएफ में सबसे अधिक कट आफ 99.74 परसेंटाइल रहा है। 107 स्टूडेंट्स ने यूजीसी नेट-जेआरएफ क्लीयर किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के ज्योग्राफी विभाग की छात्रा शीतल मलिक ने लगातार दूसरी बार यूजीसी नेट क्लीयर किया है। उन्होंने कहा कि इस बार पेपर थोड़ा मुश्किल था, लेकिन उन्होंने क्लीयर कर लिया।  

पंजाब में 1200 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर जल्द होगी भर्ती

यूजीसी नेट-जेआरएफ क्लीयर करने वाले स्टूडेंट्स के लिए जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। अगले कुछ महीनों में पंजाब सरकार कालेज स्तर पर 1200 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने जा रही है। इन पदों के लिए यूजीसी नेट अनिवार्य योग्यता रखी जाएगी। मंगलवार को यूजीसी नेट क्लीयर करने वाले सभी युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। 2004 के बाद पंजाब सरकार इतने बड़े स्तर पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर रेगुलर भर्ती करने जा रही है। यह पद पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन(पीपीएससी) द्वारा भरे जाएंगे।

यूजीसी नेट-   जेआरएफ का कट आफ कितना रहा

विषय -    जेआरएफ कट आफ-   नेट कट आफ

इकोनाॅमिक्स-  70 फीसद             62.67 फीसद

काॅमर्स-     99.35 परसेंटाइल       95.63 परसेंटाइल

मैनेजमेंट-   64.67 परसेंटाइल      56.67 परसेंटाइल

हिंदी-        99.59 परसेंटाइल       97.22 परसेंटाइल

अंग्रेजी-    99.74 परसेंटाइल        98.29 परसेंटाइल  

कोविड-19 के कारण इस बार यूजीसी नेट परीक्षा में कम स्टूडेंट्स अपीयर हुए है। ट्राईसिटी के युवाओं का ओवर आल रिजल्ट देशभर में सबसे बेहतर रहा है। पहली बार कुछ विषयों का रिजल्ट परसेंटाइल में घोषित किया गया है। अधिकतर विषयों में इस बार कट आफ अधिक रहा है।

आरके महाजन, डायरेक्टर ब्राइट एकेडमी, सेक्टर-15 चंडीगढ़

chat bot
आपका साथी