चंडीगढ़ में हार्ट अटैक से 20 साल के युवक की मौत, टेस्ट में निकला कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़ में शुक्रवार को 86 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। शहर में वर्तमान में 807 एक्टिव मरीज हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 07:54 PM (IST)
चंडीगढ़ में हार्ट अटैक से 20 साल के युवक की मौत, टेस्ट में निकला कोरोना पॉजिटिव
चंडीगढ़ में हार्ट अटैक से 20 साल के युवक की मौत, टेस्ट में निकला कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़, जेेएनएन। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। सेक्टर-47 के रहने वाले 20 साल के एक युवक की 11 अगस्त को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था। 12 अगस्त को युवक की कोरोना रिपार्ट पॉजिटिव पाई गई। शहर में कोरोना संक्रमण से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, शुक्रवार को शहर में 86 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए।

ताजा मामलों के साथ चंडीगढ़ में अब तक कुल 1928 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 1091 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। शहर में इस समय 807 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि शुक्रवार को 15 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।

87 लोगाें के कोरोना सैंपल भेजे जांच के लिए

शुक्रवार को आए 86 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 87 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट रविवार को आएगी। शहर में अभी तक 20,006 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है, इनमें से 18,042 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी