टरशरी वाटर का प्रयोग करके आप बचा सकते हैं 30 फीसद तक पानी

अगर आप भी पीने के पानी को बचाने में अपना सहयोग देना चाहते हैं तो इसके लिए अपने लॉन और पौधों की सिंचाई के लिए टरशरी वाटर का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा कर जिम्मेदारी निभा सकते हैं। गाड़ियों की धुलाई के लिए भी टरशरी वाटर का प्रयोग किया जा सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:51 PM (IST)
टरशरी वाटर का प्रयोग करके आप बचा सकते हैं 30 फीसद तक पानी
टरशरी वाटर का प्रयोग करके आप बचा सकते हैं 30 फीसद तक पानी

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़

अगर आप भी पीने के पानी को बचाने में अपना सहयोग देना चाहते हैं तो इसके लिए अपने लॉन और पौधों की सिंचाई के लिए टरशरी वाटर का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा कर जिम्मेदारी निभा सकते हैं। गाड़ियों की धुलाई के लिए भी टरशरी वाटर का प्रयोग किया जा सकता है। नगर निगम की ओर से टरशरी वाटर का कनेक्शन पूरी तरह से निश्शुल्क दिया जाता है। इसके लिए सिर्फ पाइप लाइन के खर्चे का भुगतान करना होता है। नगर निगम की ओर से प्रति कनेक्शन का सिर्फ 50 रुपये का शुल्क हर माह लिया जाता है। ऐसा करके पानी के बिल को भी 25 से 30 फीसद तक कम कर सकते हैं। शहर में एक कनाल से अधिक की कोठियों के लिए टरशरी वाटर का कनेक्शन अनिवार्य किया है। हालांकि इससे कम के मकान वाले भी टरशरी वाटर का कनेक्शन ले सकते हैं। 1500 पार्कों की सिंचाई टरशरी वाटर से ही

इस समय शहर में 1800 छोटे बड़े पार्क है। इनमें से 1500 पार्कों की सिंचाई टरशरी वाटर से हो रही है। नगर निगम के अनुसार यहां से किसी भी प्रकार की दुर्गध नहीं आती है। शहर के कई राउंड अबाउट है, जिनकी यहां पर भी पौधों और घास की सिचाई के लिए टरशरी वाटर का प्रयोग होता है। इस समय स्कूल, कालेज और सरकारी संस्थानों में भी टरशरी वाटर के कनेक्शन लगे हुए हैं। सिर्फ 1989 टरशरी वाटर के कनेक्शन

इस समय शहर में 1989 इमारतों के साथ नगर निगम ने टरशरी वाटर के कनेक्शन जोड़े हुए हैं। जिनमें सरकारी और निजी दोनो तरह की इमारतें शामिल हैं। जबकि 789 एक कनाल और इससे ऊपर की कोठी में रहने वालों ने टरशरी वाटर का कनेक्शन लिया हुआ है। नगर निगम के अनुसार टरशरी वाटर का कनेक्शन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पहले से आ रही पानी के बिल की प्रति चाहिए। जबकि पीने के पानी के कनेक्शन शहर में डेढ़ लाख है। शहर में एक कनाल या इससे ज्यादा की कोठियों की संख्या

एरिया कोठियां

एक कनाल 4854

दो कनाल 960

चार कनाल 100

आठ कनाल 48

नोट- यह आकड़ा निजी कोठियों का है। इसके अलावा एक कनाल से अधिक की सैकड़ों सरकारी कोठियां भी हैं। ट्रीटमेंट प्लांट अपग्रेड करने का टेंडर हुआ अलॉट

इस समय जो शहर के पांच ट्रीटमेंट प्लांट है उनसे 20 एमजीडी टरशरी वाटर तैयार होता है। इनकी बीओडी की मात्रा 8 से 10 है। स्मार्ट सिटी की ओर से इन प्लांट को आधुनिक तरीके से अपग्रेड करने का काम अलॉट किया हुआ है। स्मार्ट सिटी के अनुसार प्लांट के अपग्रेड होने से बीओडी की मात्रा दो हो जाएगी। जो कि काफी कम होती है। इस पानी का प्रयोग घर के दूसरे कामों के लिए भी हो सकता है। लोग इस तैयार हुए टरशरी वाटर से अपनी गाड़ियों की भी धुलाई कर सकते हैं। सेक्टर-21 में एक कनाल का घर है। उन्हें लोगों द्वारा बताया जाता था कि टरशरी वाटर से दुर्गंध आती है। इस कारण वह कनेक्शन नहीं ले रही थी। लेकिन एक माह पहले ही उन्होंने टरशरी वाटर का कनेक्शन लिया है। वह अपने पौधों और लॉन की सिचाई टरशरी वाटर से ही कर रही है। किसी भी तरह की कोई दुर्गंध नहीं आ रही है। इससे हजारों लीटर पीने का पानी भी बच गया है। इससे उनके घर का पानी का बिल भी आधा हो जाएगा।

- अंजू चड्ढा, बुटीक संचालिका, निवासी कोठी नंबर-1105, सेक्टर-21। उनके एरिया में एक कनाल से ज्यादा के मकान ज्यादा है।जिनके घर पर लॉन बने हुए हैं। ऐसे में उनके यहां पर रहने वाले लोग टरशरी वाटर का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करके पीने के पानी को बचा सकते हैं। इसके लिए वह लोगों को टरशरी वाटर का कनेक्शन लेने के लिए जागरूक करेंगे। टरशरी वाटर का अतिरिक्त कनेक्शन लेने के लिए कोई भी झंझट नहीं है। वह प्रयास करेंगे कि टरशरी वाटर कनेक्शन लेने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एक कैंप भी लगाया जा सके।

- महेश इंद्र सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी