वाइजेआर ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी को दी शिकस्त, बल्लेबाज निखिल शर्मा ने खेली नाबाद 150 रनों की पारी

चंडीगढ़ में निखिल शर्मा के नाबाद 150 रन और दो विकेट व पारस के नाबाद 41 रन व एक विकेट के आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत वाइजेआर क्रिकेट अकादमी-24 ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराकर फर्स्ट कृष्णा मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में जीत दर्ज की।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 12:50 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 12:50 PM (IST)
वाइजेआर ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी को दी शिकस्त, बल्लेबाज निखिल शर्मा ने खेली नाबाद 150 रनों की पारी
150 रनों की नाबाद पारी खेलने वाला बल्लेबाज निखिल शर्मा बना मैन आफ दा मैच।

चंडीगढ़, जेएनएन। निखिल शर्मा के नाबाद 150 रन और दो विकेट व पारस के नाबाद 41 रन व एक विकेट के आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत वाइजेआर क्रिकेट अकादमी-24 ने चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी को 5 विकेट से हराकर फर्स्ट कृष्णा मेमोरियल अंडर-23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में जीत दर्ज की। आइवीसीए क्रिकेट अकादमी के मैदान मे खेले गए मुकाबले में चंडीगढ़ क्रिकेट अकादमी ने पहले टास जीतकर आयुष सिक्का के 77 रन, निपुण शारदा के 55 रन, शिवांग आहुजा के 36 रन और मोनार्च गोयल के 31 रनों की पारी की बदौलत 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए। वाइजेआर क्रिकेट अकादमी की तरफ से निखिल शर्मा ने 35 रन देकर 2 विकेट, नमन घई ने 46 रन देकर 2 विकेट और सुक्रांत व पारस ने एक-एक विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी वाइजेआर क्रिकेट अकादमी ने निखिल शर्मा के 5 छक्के व 19 चौकों की मदद से नाबाद 150 रन, पारस के पांच चौके की मदद से नाबाद 41 रन और वरूण के 34 रनों की पारी की बदौलत 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाकर मैच जीत लिया। पराजित टीम की ओर से अनमोल कुमार ने 20 रन देकर दो विकेट, शिवांग आहुजा ने 36 रन देकर 2 विकेट और प्रिंस ने 35 रन देकर एक विकेट झटका।

मैच में बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन करने के लिए निखिल शर्मा को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का अगला मुकाबला मंगलवार को रायल क्रिकेट अकादमी-27 और लक्ष्य क्रिकेट अकादमी पिंजौर के बीच खेला जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी