व‌र्ल्ड अर्थ डे पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

व‌र्ल्ड अर्थ डे के मौके पर शहर में विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्कूलों में ऑनलाइन पेटिग और पोस्टर मेकिग आयोजित किया गया तो कॉलेज में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:16 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:16 AM (IST)
व‌र्ल्ड अर्थ डे पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
व‌र्ल्ड अर्थ डे पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

व‌र्ल्ड अर्थ डे के मौके पर शहर में विभिन्न ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्कूलों में ऑनलाइन पेटिग और पोस्टर मेकिग आयोजित किया गया तो कॉलेज में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन हुआ। चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यावरण विभाग ने युवसत्ता स्वयंसेवी संस्था के साथ मिलकर बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट के जरिए पर्यावरण बचाव का संदेश दिया। मेडिकल प्लांट लगाने की अपील

एसडी कॉलेज सेक्टर-32 में अर्थ डे पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी सोलन की डॉ. मीनू सूद मौजूद रही। उन्होंने कहा कि आज के समय में मेडिकल प्लांट न सिर्फ इंसान को रोगों से बचाते है वहीं पर यह पृथ्वी के लिए भी लाभदायक है। मेडिकल प्लांट के पत्ते और जड़े मिट्टी को साफ रखती है और वह मिट्टी इंसान के लिए नुकसानदेह नहीं बनती। निबंध लेखन प्रतियोगिता से परखी पर्यावरण के प्रति जानकारी

श्री गुरु गोबिद सिंह स्कूल सेक्टर-26 में व‌र्ल्ड अर्थ डे के मौके पर इंटर कॉलेज निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें स्टूडेंट्स को पर्यावरण की जानकारी देने के साथ उसके संरक्षण के उपायों को भी डिस्पले करना था। प्रतियोगता में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को डिजिटल सर्टिफिकेट देने के साथ विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए पानी और बिजली का बचाव अनिवार्य

केबी डीएवी स्कूल सेक्टर-7 में ऑनलाइन पोस्टर मेकिग के साथ वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी स्टूडेंट्स ने भाग लिया। वेबिनार में स्टूडेंट्स को बताया गया कि किस प्रकार से पृथ्वी हमारे लिए जरूरी है। इसे सुरक्षित रखने के लिए हमें पौधे लगाने के साथ-साथ प्राकृतिक स्त्रोतों को भी बचाने की जरूरत है। जरूरत के अनुसार हमें बिजली और पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही प्रकृति में मौजूद अन्य वस्तुओं का जरूरत के अनुसार ही उपयोग करना चाहिए। प्रतियोगिताओं में बच्चों के साथ महिलाओं ने भी लिया हिस्सा

व‌र्ल्ड अर्थ डे के मौके पर पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ ने स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित करवाई जिसमें शहर के बच्चों के साथ महिलाओं ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को बेकार सामान से उपयोगी वस्तु का निर्माण करके उसे सोशल मीडिया पर जारी करना था। सबसे बेहतर कमेंट पाने वाले प्रतिभागी को विजेता चुना गया। प्रतियोगिता में शहर के स्कूल स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स और घरेलू महिलाओं ने भाग लिया जिसमें कयना टंडन,खुशी गोयत,तेजस्व प्रताप सिंह,सुमेर गक्खड़, संबव गर्ग और रिशान सेठी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी