जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन जैसा नजर आएगा चंडीगढ़ स्टेशन

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को जल्द व‌र्ल्ड क्लास बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इंडियन स्टेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी की सह प्रबंध निदेशक प्रणीता राय ने इसकी पुष्टि की है। बुधवार को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिग में प्रणीता राय ने उन्हें इस पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:50 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:50 AM (IST)
जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन जैसा नजर आएगा चंडीगढ़ स्टेशन
जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन जैसा नजर आएगा चंडीगढ़ स्टेशन

जागरण संवाददाता, पंचकूला : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को जल्द व‌र्ल्ड क्लास बनाने का काम शुरू हो जाएगा। इंडियन स्टेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी की सह प्रबंध निदेशक प्रणीता राय ने इसकी पुष्टि की है। बुधवार को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिग में प्रणीता राय ने उन्हें इस पूरे प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी। बताया कि वह 23 जून को खुद चंडीगढ़ आएंगी और इसी बाबत चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर और उनसे मुलाकात करेंगी। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा, जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी।

रेलवे स्टेशन को व‌र्ल्ड क्लास स्वरूप देने का काम आइआरएसडीसी (इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन) के माध्यम से किया जाएगा। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 215 करोड़ रुपये खर्च होगा, दो सप्ताह के भीतर इसके निर्माण कार्य के लिए टेंडर निकाले जाएंगे। यह प्रोजेक्ट के तीन साल में पूरा होगा।

ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा, जिन्हें रोजाना अपने कार्यों के लिए चंडीगढ़-पंचकूला आना-जाना होता है।

रेलवे स्टेशन पर होंगी यह सुविधाएं

- 90 हजार पैसेंजर की क्षमता वाला बनेगा रेलवे स्टेशन

- यह वर्ष 2053 तक की जरूरतों को पूरा करेगा

- एराइवल और डिपार्चर के प्लेटफार्म की हाइट ऊपर नीचे होगी। - मल्टीमोड ट्रांसपोर्ट यानी स्टेयर्स, एस्केलेटर और लिफ्ट होंगी। जिससे यह दिव्यांग फ्रेंडली भी होगा। प्लेटफार्म की बजाय वेटिग के लिए एयरस्पेस कोनकोर्स

अभी ट्रेन का इंतजार करने से लेकर ट्रेन में चढ़ने, रिसीव और ड्राप करने वाले सब प्लेटफार्म पर होते हैं। अब इंतजार करने वालों के लिए प्लेटफार्म के समानांतर ही एयरस्पेस कोनकोर्स एरिया होगा। यहां सामान्य से 10 डिग्री कम तापमान यानी वातानुकूलित सुविधा होगी। फूड कोर्ट, जूस कॉर्नर और कॉफी शॉप जैसी सभी सुविधाएं होंगी। रेलोपॉलिश में 30 प्रतिशत रेजिडेंशियल

रेलोपॉलिश प्रोजेक्ट में 25 लाख स्क्वेयर मीटर एरिया को डेवलप किया जाएगा। इसमें दो एंड ब्लॉक रेलवे लाइन की दोनों साइड होंगे। एंड ब्लॉक का इस्तेमाल स्टेशन एंट्री एग्जिट के लिए होगा। रेलोपॉलिश में बिल्डिग हाइट को चंडीगढ़ मास्टर प्लान के तहत 30 मीटर रहेगी। इसमें सिक्स प्लस वन फ्लोर बनाए जा सकते हैं। कमर्शियल एरिया डेवलप करने के साथ 30 प्रतिशत रेजिडेंशियल भी होगा। जिसे डेवलप कर कंपनी सेल कर सकेगी। इस एरिया में मॉल, फूड कोर्ट, मार्केट, स्कूल और हॉस्पिटल जैसी चीजें डेवलप होंगी। कोई डेड एरिया नहीं हो होगा जो बच्चों, महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए असुरक्षित हो। ग्रीन बिल्डिग प्लेटिनम रेटिग डेवलपमेंट

प्रोजेक्ट में जितनी भी कंस्ट्रक्शन होगी वह ग्रीन बिल्डिग की प्लेटिनम रेटिग के आधार पर होगी। जिसमें एनर्जी कंजर्वेशन के लिए सोलर, वॉटर ट्रीटमेंट के बाद इस्तेमाल हो सकेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पार्किंग में चार्जिंग प्वाइंट होंगे। कामर्शियल डेवलपमेंट-

कुल जमीन : 1 लाख 16 हजार 171 स्क्वेयर मीटर या 28.7 एकड़

अभी लीज पर दिया एरिया : 56691 स्क्वेयर मीटर या 14.11 एकड़ वह एरिया यहां होने हैं विकास कार्य

दो लाख 32 हजार 342 स्क्वेयर मीटर या 25 लाख स्क्वेयर मीटर एरिया में मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल, कांफ्रेंस हॉल और सब सिटी सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी। 30 फीसद एरिया में रेजिडेंशियल डेवलपमेंट होगी। पहले फेज में यह काम होंगे-

- चंडीगढ़ की तरफ बिल्िडग निर्माण - 60 मीटर गुणा 40 मीटर एरिया में

- पंचकूला की तरफ बिल्डिग निर्माण - 60 मीटर गुणा 40 मीटर एरिया मे

- एयरस्पेस रेलवे ट्रैक - 36 मीटर गुणा 80 मीटर क्षेत्रफल में

वेटिग एरिया - 1900 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में

पार्किंग एरिया - 16,663 स्क्वायर मीटर

प्लेटफार्म -

8

स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) 12

एलीवेटर (लिफ्ट) 6

chat bot
आपका साथी