स्मार्ट विलेज बनाने के लिए होगा 1140 विकास योजनाओं पर पर काम

गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए 1140 विकास योजनाओं पर काम शुरू किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 11:05 PM (IST)
स्मार्ट विलेज बनाने के लिए होगा 1140 विकास योजनाओं पर पर काम
स्मार्ट विलेज बनाने के लिए होगा 1140 विकास योजनाओं पर पर काम

जागरण संवाददाता, मोहाली : गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए 1140 विकास योजनाओं पर काम शुरू किया जा रहा है। प्रशासन ने गांवों के साथ-साथ शहरों के सुधार के लिए 63 विकास योजनाओं की शुरुआत की है। डीसी गिरीश दयालन के मुताबिक स्मार्ट विलेज बनाने के लिए 322 योजनाओं की शुरुआत होनी अभी बाकी है। मोहाली शहर में भी 24 विकास योजनाओं की शुरुआत अभी तक नहीं हुई है। इन योजनाओं पर 62 करोड़ से अधिक खर्च भी हो चुका है। स्मार्ट विलेज योजना के दूसरे चरण में 103 करोड़ रुपये की लागत से 1462 विकास कार्यो को मंजूरी दी गई थी। इसमें से 1140 विकास कार्यो पर काम शुरू हो गया है। वहीं, अर्बन इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के दूसरे चरण में मोहाली शहर में 30.55 करोड़ से 87 विकास योजनाओं को हरी झंडी मिली थी। इनमें से 63 कार्यो की शुरुआत हो चुकी है। जिन पर अभी तक 4. 40 करोड़ खर्च हो चुका है। एडीसी आशिका जैन ने बताया कि 5525 लोगों के यूआइडी कार्ड भी बना दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को योग्य लाभार्थियों की तलाश कर यूआइडी कार्ड बनाने के काम में तेजी लाने के लिए कहा। एडीसी ने सभी अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने की हिदायत दी। साथ ही दिव्यांगों के विशेष पहचान पत्र जारी करने की हिदायत दी। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया, जिससे दिव्यांग इन विशेष पहचान पत्र के जरिए सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए स्मार्ट विलेज योजना चल रही है, जिसके दूसरे चरण में जिले के गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए सीवरेज सिस्टम, तालाबों का सौंदर्यीकरण, सामुदायिक केंद्र, ग्राम सभा हाल, धर्मशाला, स्ट्रीट लाइट, गांव के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, बस शेल्टर, शमशान घाट और कब्रिस्तान, पीने के पानी की सप्लाई, सामुदायिक लाइब्रेरी, कूड़ा निस्तारण, स्कूल, सिविल डिस्पेंसरी जैसे काम होने हैं। पंजाब अर्बन इन्वारनमेंट प्रोग्राम के दूसरे चरण में मोहाली जिले के शहरी इलाकों में ढांचागत विकास, शहरी आबादी तक सुविधाओं को पहुंचाना, वाटर सप्लाई, सीवरेज, जल निकासी सहित कई तरह के कार्य इस योजना के तहत मंजूर हुए हैं।

chat bot
आपका साथी