शौकिया पक्षी रखने वाली महिला को डराया, मामला दर्ज करवाने की दी धमकी

मोहाली विजिलेंस की टीम ने शौकिया पक्षी रखने वाली एक महिला के खिलाफ केस दर्ज करने की दी धमकी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 04:10 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 04:10 AM (IST)
शौकिया पक्षी रखने वाली महिला को डराया, मामला दर्ज करवाने की दी धमकी
शौकिया पक्षी रखने वाली महिला को डराया, मामला दर्ज करवाने की दी धमकी

जागरण संवाददाता, मोहाली : मोहाली विजिलेंस की टीम ने शौकिया पक्षी रखने वाली एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की धमकी देने व उससे 50 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में वन विभाग के गार्ड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए गार्ड की पहचान शिवजोत भुल्लर के रूप में हुई है, जोकि रोपड़ में वन विभाग के दफ्तर में तैनात है। इस संबंधी विजिलेंस के डीएसपी हरविदर पाल सिंह ने बताया कि विजिलेंस को सिमनदीप कौर निवासी मुंडी खरड़ ने शिकायत दी थी कि उसने शौकिया तौर पर कुछ पंछी अपने घर में रखे हुए हैं। इस दौरान शिवजोत भुल्लर जिसने अपने आप को वन विभाग का सुरक्षा गार्ड बताकर उसे धमकी दी कि उसके खिलाफ पक्षी रखने की शिकायत आई है जोकि गैरकानूनी है और वह उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवा देगा। शिकायतकर्ता अनुसार उक्त गार्ड ने मामला रफा-दफा करने के लिए 2 लाख की रिश्वत मांगी। उसने उक्त गार्ड की बहुत मिन्नतें की तो उक्त गार्ड ने 1 लाख देने की बात कही। आखिर में उनका सौदा 1 लाख रुपये में तय हुआ। लेकिन सिमनदीप ने पैसे देने से पहले विजिलेंस को शिकायत दे दी। विजिलेंस के डीएसपी हरविदर पाल सिंह, थानेदार गुरमीत सिंह, थानेदार करनदीप सिंह की अगुवाई वाली टीम ने मामले की जांच के बाद उक्त गार्ड शिवजोत भुल्लर को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 50 हजार रिश्वत की पहली किश्त देते समय रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस द्वारा गार्ड शिवजोत के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकू कानून की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार बाद दोपहर उक्त गार्ड को अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी