चंडीगढ़ और मोहाली में आज लॉकडाउन, नाइट क‌र्फ्यू अब रात आठ बजे से, हालात नहीं संभले तो लगेगा पूरे हफ्ते का लॉकडाउन

प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंगलवार को ट्राईसिटी के अधिकारियों के साथ वार रूम की बैठक में पाबंदियां बढ़ाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए। इस बीच बुधवार को रामनवमी के दिन चंडीगढ़ और मोहाली में एक साथ लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:00 AM (IST)
चंडीगढ़ और मोहाली में आज लॉकडाउन, नाइट क‌र्फ्यू अब रात आठ बजे से, हालात नहीं संभले तो लगेगा पूरे हफ्ते का लॉकडाउन
चंडीगढ़ और मोहाली में आज लॉकडाउन, नाइट क‌र्फ्यू अब रात आठ बजे से, हालात नहीं संभले तो लगेगा पूरे हफ्ते का लॉकडाउन

जासं, चंडीगढ़ : प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने मंगलवार को ट्राईसिटी के अधिकारियों के साथ वार रूम की बैठक में पाबंदियां बढ़ाने को लेकर कई अहम निर्णय लिए। इस बीच बुधवार को रामनवमी के दिन चंडीगढ़ और मोहाली में एक साथ लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। जबकि वीकेंड लाकडाउन शुक्रवार रात आठ बजे से शुरू हो जाएगा जो कि सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। इसके साथ ही प्रशासन ने सात दिन के लिए लॉकडाउन लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार किया है। लेकिन इसका निर्णय 23 अप्रैल को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार अगर संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी तो सात दिन का लॉकडाउन लगना तय है। सभी ई-संपर्क सेंटर लाकडाउन के दौरान बंद रहेंगे। अब नाइट क‌र्फ्यू रात दस की बजाय आठ बजे से ही लगेगा

वार रूम की बैठक में अब रात को लगने वाले क‌र्फ्यू के समय में भी बदलाव कर दिया है। अब लॉकडाउन के अलावा सामान्य दिनों में नाइट क‌र्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इससे पहले नाइट क‌र्फ्यू शुरू होने का समय रात 10 बजे था। इसके साथ ही प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने रिटायर्ड डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को शहर के सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी होने के कारण आगे आकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में अपना सहयोग देने के लिए कहा है। गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का पुलिस को निर्देश

प्रशासक ने पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन के निर्देशों और रात के क‌र्फ्यू को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह वीकेंड लॉकडाउन के दौरान ढील बरती गई थी। प्रशासक ने शहरवासियों से अपील की है कि अस्पतालों में भीड़ न की जाए। उन्होंने कहा कि माइलड कोविड मरीज घर पर ही आइसोलेशन में रहें।

प्रशासक ने शहर के जनप्रतिनिधियों, पार्षदों, रेजिडेट्स और मार्केट वेलफेयर एसोएशिन को सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क लग रही वैक्सीन को लगवाने की अपील की है। इनफोसिस सराय को अस्थायी अस्पताल में बदलने के निर्देश

प्रशासक ने पीजीआइ के निदेशक को इनफोसिस की सराय को अस्थायी अस्पताल में बदलने के भी निर्देश दिए हैं, जहां पर कम से कम सामान्य मरीजों को इलाज किया जा सके। उन्होंने सुझाव दिया है कि सेक्टर-32 जीएमसीएच, सेक्टर-16 अस्पताल और पीजीआइ में अतिरिक्त टेक्निकल हेल्थ स्टाफ तैनात करने के लिए कहा जहां पर अस्पताल कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है।

chat bot
आपका साथी