webinar : दिव्यांगों के कौशल को बढ़ाने के लिए बनाई जाएगी योजनाएं Chandigarh News

कार्यक्रम की अध्यक्षता पशु चिकित्सा अधिकारी डा. निर्मल ने की। इसके अलावा मुख्य वक्ता के रूप में जगन्नाथ सिंह जयरा प्रिंसिपल द इंस्टीट्यूट फॉर द ब्लाइंड-26 भी जुड़े। इसमें नौ स्कूलों और कॉलेजों से करीब 100 स्कूली स्टूडेंट्स और एनएसएस वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:23 PM (IST)
webinar : दिव्यांगों के कौशल को बढ़ाने के लिए बनाई जाएगी योजनाएं Chandigarh News
परवाज़ फाउंडेशन और यूआइएलएस एनएसएस, (पीयू) के सहयोग से एक वेबिनार का आयोजन। (फाइल फाेटाे)

चंडीगढ़, जेएनएन। परवाज़ फाउंडेशन और यूआइएलएस एनएसएस, (पीयू) के सहयोग से एक वेबिनार का आयोजन किया गया। विशेष रूप से दिव्यांग लोगों को शामिल करने का महत्व विषय पर आयोजित वेबिनार में दिव्यांग लोगों के महत्व पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पशु चिकित्सा अधिकारी डा. निर्मल ने की। इसके अलावा मुख्य वक्ता के रूप में जगन्नाथ सिंह जयरा प्रिंसिपल द इंस्टीट्यूट फॉर द ब्लाइंड-26 भी जुड़े। इसमें नौ स्कूलों और कॉलेजों से करीब 100 स्कूली स्टूडेंट्स और एनएसएस वॉलंटियर्स ने हिस्सा लिया।

जयरा ने विशेष रूप से दिव्यांग लोगों को मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता के बारे में बात की, जिन्हें स्वीकृति और सहानुभूति की आवश्यकता है। उन्होंने असाधारण क्षमताओं के बड़े स्पेक्ट्रम पर जोर दिया जिसमें विशेष रूप से दिव्यांग लोग हैं। इसके अलावा हम उन्हें कैसे पहचान सकते हैं और उनको कौशल में बदलने में कैसे मदद करते हैं, इस बात पर चर्चा हुई। उन्होंने कई पैरालिम्पियन का उदाहरण शामिल किया जिन्होंने कठिनाइयों के माध्यम से सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त किया।

इसके बाद, परवाज़ फाउंडेशन टीम की अध्यक्ष शिप्रा, गुंजन, उज्जवल और हरकिरण ने समाज से भेदभाव और पक्षपात को दूर करने पर अपनी बात रखी। शिक्षा का बेहतर माहौल देने के लिए कई ग्रामीण स्कूलों को अपनाया है। उसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे समाज के एक बड़े तबके की नजरों में दिव्यांग व्यक्ति सिर्फ नजरअंदाज करने के लिए है, जबकि उनकी यह सोच गलत है। प्रश्न-उत्तर सत्र में उपस्थित लोगों से पूछा गया कि युवा अपने स्तर पर कैसे योगदान दे सकते हैं। अंग दान और मिथकों के अलावा अंगों के सही वितरण को सुव्यवस्थित करने पर भी चर्चा की गई।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी