चंडीगढ़ में Walk in Vaccination, शहर में जगह-जगह मोबाइल वैक्सीनेशन टीम करेगी शहरवासियों का टीकाकरण

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण के लिए नई शुरुआत की है। डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि मंगलवार के वॉक-इन वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा सके।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:45 AM (IST)
चंडीगढ़ में Walk in Vaccination, शहर में जगह-जगह मोबाइल वैक्सीनेशन टीम करेगी शहरवासियों का टीकाकरण
चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने वॉक इन वैक्सीनशन कार्यक्रम शुरू किया है।

चंडीगढ़, जेएनएन। Corona Vaccination in Chandigarh: शहर में अब कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए हैं। वहीं वैक्सीनेशन प्रक्रिया को तेज करने के लिए चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने प्लान तैयार कर लिया है। विभाग की तरफ से 18+ लोगों के लिए वॉक-इन वैक्सीनेशन (Walk In Vaccination) की शुरुआत की गई है। इस मुहीम के तहत स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास कर रहा है। 

डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज डॉ. अमनदीप कंग ने बताया कि मंगलवार के वॉक-इन वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि विभाग को अभी 10-10 हजार वैक्सीन डोज आ रही है। शहर में अभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में डोज लगे इसके लिए केंद्र से वैक्सीन मंगवाई जा रही है।

यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम खास 18 से 44 साल के लोगों के लिए शुरू किया गया है। अगर किसी ने वैक्सीन के लिए रेजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वे सरकारी अस्पताल में जाकर वैक्सीन ले सकते हैं। बता दें कि शहर ऐसे लोग भी हैं जिनके पास यहां का स्थायी पता नहीं है। ऐसे लोगों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने चार जगह टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। जहां ये लोग जाकर वैक्सीन की सुविधा ले सकते हैं। यह लोग सिविल अस्पताल मनीमाजरा, गुरुद्वारा साहिब किशनगंज, एचडब्ल्यूसी धनास और एचडब्ल्यूसी बापूधाम में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

शहर में 121 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए

महा टीकाकरण अभियान के तहत शहर भर में 121 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर पीजीआइ, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच-32, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,सिविल अस्पताल, सरकारी डिस्पेंसरी के अलावा शहर के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में टीकाकरण किया जा रहा है।

आज शहर में इन जगहों पर आएगी मोबाइल वैक्सीनेशन टीम

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सेंटर, सेक्टर-35बी राधा स्वामी भवन सेक्टर-27डी सेवा धाम/विकास परिषद सेक्टर-29ए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट जिला अदालत सेक्टर-43 कम्युनिटी सेंटर 41बी गुरुद्वारा साहिब किशनगढ़ टीबीआरएल कॉलोनी सेक्टर-29ए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जैन मंदिर सेक्टर-28डी गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल-40बी गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल विकास नगर मौलीजागरां सीआरपीएफ कैंपस हॉस्पिटल हल्लोमाजरा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मार्डन हाउसिंग काम्पलेक्स मनीमाजरा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेेंडरी स्कूल सेक्टर-35डी

शहर में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम   एमटी नंबर-1 स्नेहालय ब्वायज, सेक्टर-39 एमटी नंबर-2 आइएसबीटी सेक्टर-17 एमटी 45 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हल्लोमाजरा एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट जोन और रेलवे स्टेशन एमटी 22 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मार्डन हाउसिंग कांप्लेक्स मनीमाजरा एमटी 6 सब्जी मंडी सेक्टर-26 एमटी 7 पुलिस हॉस्पिटल सेक्टर-26

chat bot
आपका साथी