पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए 26 को 211 मतदान केंद्रों पर ही होगी वोटिग

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के अंतिम ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए मतदान में फिर से अड़चन पैदा हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:43 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:43 PM (IST)
पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए 26 को 211 मतदान केंद्रों पर ही होगी वोटिग
पीयू सीनेट ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए 26 को 211 मतदान केंद्रों पर ही होगी वोटिग

डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट के अंतिम ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए मतदान में फिर से अड़चन पैदा हो गई है। 26 सितंबर को प्रस्तावित 15 सीटों के लिए होने वाला मतदान अब एक ही दिन नहीं हो पाएगा। सात राज्यों से 61 पोलिग बूथों पर मतदान के लिए पीयू प्रशासन को हरी झंडी नहीं मिली है। ऐसे में अब पीयू प्रशासन ने दो से तीन फेज में ही मतदान कराने का फैसला लिया है। पीयू प्रशासन ने सोमवार यानी 26 सितंबर को 272 में से 211 मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जहां से मतदान की अनुमति नहीं मिली, वहां पर पीयू प्रशासन दूसरे या तीसरे फेज में मतदान करवाएगा। इन केंद्रों पर मतदान के लिए बाद में तिथि घोषित की जाएगी। गौरतलब है कि दैनिक जागरण ने सबसे पहले 18 सितंबर के अंक में ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र के लिए मतदान दो से तीन फेज में कराने की जानकारी दी थी। पीयू पब्लिक नोटिस जारी कर पहले चरण के मतदान केंद्रों की जानकारी सार्वजनिक करेगा।

पीयू प्रशासन ने सोमवार तक जिन केंद्रों से अनुमति मिली, केवल वहीं पर मतदान कराने का फैसला ले लिया गया। उत्तराखंड से अनुमति पत्र नहीं आने से वहां भी दूसरे फेज में मतदान का होगा। ग्रेजुएट चुनाव क्षेत्र में 3,61,869 मतदाता हैं। पहले चरण के लिए 700 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चंडीगढ़ में 32 पोलिग बूथ पर होगा मतदान

26 सितंबर को चंडीगढ़ के 33 में से 32 पोलिग बूथ पर मतदान होगा। दिल्ली के छह में से चार मतदान केंद्रों, हरियाणा में पंचकूला के छह, कुरुक्षेत्र दो और हिसार में दो जगह मतदान दूसरे फेज में होगा। पंजाब के अमृतसर में पांच, जालंधर चार और लुधियाना में पांच जगह दूसरे फेज में मतदान होगा। हिमाचल के पांच और राजस्थान में एक केंद्र पर मतदान नहीं होगा। यह रहेगा मतदान का शेड्यूल

मतदान सुबह आठ से एक बजे और दोपहर 1.30 से पांच बजे तक होगा।

पूरे मतदान की वीडियोग्राफी की जाएगी।

चुनाव के लिए पीयू में विशेष कंट्रोल रूम स्थापित होगा।

एक मतदान केंद्र पर तीन अधिकारी ड्यूटी पर तैनात होंगे।

25 सितंबर सुबह 11 बजे सभी टीमें पोलिग बूथ पर पहुंच जाएंगी। कोट्स .(फोटो सहित लें)

सीनेट चुनाव में पहले ही देरी हो चुकी है। पीयू प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए सही फैसला लिया है। उम्मीद है अगले फेज के मतदान के लिए जल्द तिथि घोषित कर दी जाएगी।

सिमरनजीत सिंह ढिल्लो, पूर्व पुसू प्रेसिडेंट और कैंडिडेट

chat bot
आपका साथी