Punjab Assembly Election 2022: 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, कोरोना मरीज व दिव्यांग पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान

Punjab Assembly Election 2022 पंजाब में 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं कोविड मरीजों व दिव्यांगों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार होगा। राज्य में 80 वर्ष से ऊपर के 5.33 लाख से अधिक मतदाता हैं। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:33 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:33 AM (IST)
Punjab Assembly Election 2022:  80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, कोरोना मरीज व दिव्यांग पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान
80 वर्ष से ऊपर के लोगों को पोस्टल बैलेट से मतदान का अधिकार। सांकेतिक फोटो

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Assembly Election 2022: चुनाव आयोग 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं, कोरोना संक्रमित मरीजों व दिव्यांगों के लिए विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की सुविधा देगा। अभी तक चुनाव ड्यूटी करने वाले मुलाजिम, सेना व अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को ही पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की सुविधा मिलती थी। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डा. एस करुणा राजू ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों की तरफ से 700 अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियों की मांग आई है। इसकी समीक्षा के बाद इसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। सीईओ ने बताया कि राज्य में कुल 2.09 करोड़ वोटर है। इसमें से 5.33 लाख से अधिक लोग 80 वर्ष से अधिक आयु वाले हैं, जबकि 1.34 लाख से अधिक लोग दिव्यांग की श्रेणी में आते हैं।

उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता पोङ्क्षलग स्टेशनों पर आकर वोट डालने से असमर्थ हैं तो आयोग ने इनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की है। दिव्यांग व्यक्ति पोङ्क्षलग बूथों पर पहुंचने के लिए पीक एंड ड्राप सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। डा. राजू ने बताया कि एनआरआइ मतदाताओं को उत्साहित करने के लिए मतदान प्राथमिकता आदि समेत विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए एनएसएस, एनसीसी और भारत स्काउटस एंड गाइडों के लगभग 1.5 लाख वालंटियरों को लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर मतदाताओं को वोट डालने के लिए उत्साहित करने को 'महिला, पुरुष और ट्रांसजेंडर, लोकतंत्र में सब समानÓ के नारे के अंतर्गत जागरूकता पैदा की जा रही है। सीईओ ने इस दौरान एलईडी और आडियो सिस्टम से लैस 30 मोबाइल वैन भी लांच की हैं, जो मतदाताओं को जागरूक करने, मतदाता पंजीकरण और चुनाव के दिन वोट डालने का संदेश देने के लिए राज्य भर में चलेंगी। पंजाब विधानसभा चुनाव करवाने के लिए राज्य सरकार ने 340 करोड़ रुपये का उपयुक्त बजट अलाट किया है।

कुल वोटर : 2,09,18,499

पुरुष : 1,10,15,475

महिलाएं 99,02,354

अन्य 670

80 वर्ष से अधिक आयु वाले वोटर 5,33,111

प्रवासी भारतीय : 1,606

सेवा मतदाता : 1,11,614

कुल निर्वाचन केंद्र : 24,689

chat bot
आपका साथी