चंडीगढ़ के 10 सरकारी स्कूलों में नौवीं के लिए शुरू होंगे वोकेशनल कोर्स, इसी सत्र से स्टूडेंट्स चुन सकेंगे पंसदीदा विषय

चंडीगढ़ के 10 सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा के लिए वोकेशनल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग इसी सत्र से इन वाेकेशनल कोर्स को शुरू करेगा। इन कोर्सों के लिए स्कूल में इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया भी इसी सप्ताह शुरू हो जाएगी।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 02:22 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 02:22 PM (IST)
चंडीगढ़ के 10 सरकारी स्कूलों में नौवीं के लिए शुरू होंगे वोकेशनल कोर्स, इसी सत्र से स्टूडेंट्स चुन सकेंगे पंसदीदा विषय
स्टूडेंट्स पसंदीदा विषय को एडमिशन के दौरान चुन सकता है। (फाइल फोटो)

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़। स्टूडेंट्स पढ़ाई पूरी करने के साथ आत्मनिर्भर बन सके, इस दिशा में चंडीगढ़ शिक्षा विभाग काम कर रहा है। विभाग शहर के 10 सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा से ही स्किल डेवलपमेंट के लिए वोकेशनल कोर्स की शुरुआत कर रहा है। यह कोर्स समग्र शिक्षा अभियान के तहत शुरू होंगे, जिन्हें बच्चे एडमिशन के दौरान चुन सकते हैं। वाेकेशनल कोर्स नए शिक्षा सत्र 2021-2022 से शुरू किए जा रहे हैं।

इन कोर्सों के लिए स्कूल में इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति की प्रक्रिया भी इसी सप्ताह शुरू हो जाएगी। इंस्ट्रक्टर कांट्रेक्ट बेस पर रखे जाएंगे, जिसके तहत उन्हें मानदेय (सैलरी) भी दिया जाएगा। वोकेशनल कोर्स शुरू करने के लिए पहली बैठक 30 जुलाई को डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें स्कूलों का नाम फाइनल किया गया। जिसमें शहर के सेक्टर में स्थित स्कूलों के साथ रायपुर खुर्द और मलोया के स्कूलों को भी चुना गया है। 

11वीं और 12वीं कक्षा में पहले से ही हैं वोकेशनल कोर्स

स्किल डेवलपमेंट के लिए वोकेशनल एजुकेशन शहर के सरकारी स्कूलों में वर्ष 1995 से शुरू की गई है। जिसमें 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को स्किल डेवलपमेंट से जुड़े विषयों की पढ़ाई और प्रेक्टिकल करवाए जाते हैं। सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं की बात करें तो अभी तक गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-23, सेक्टर-21, मनीमाजरा टाउन के और सेक्टर-10 के स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा में होटल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलरिंग एंड स्टिचिंग विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। नौवीं कक्षा में दस स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा शुरू होने के बाद शहर के करीब 20 स्कूलों में वोकेशनल एजुकेशन मिलेगी, जिसमें कोई भी स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकता है।

नौवीं कक्षा से इन स्कूलों में शुरू होगी वोकेशनल एजुकेशन

स्कूल का नाम                               - विषय                   -विषय

जीएमएसएसएस-15                  -इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी        -ब्यूटी एंड वेलनेस

जीएमएसएसएस खुड्डा लाहौरा      -इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी         - ब्यूटी एंड वेलनेस

जीएमएसएसएस सेक्टर-16          -इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी        -ब्यूटी एंड वेलनेस

जीएमएसएसएस सेक्टर-26          -इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी        --ब्यूटी एंड वेलनेस

जीएमएसएसएस सेक्टर-20डी        -रिटेल मैनेजमेंट                -ब्यूटी एंड वेलनेस

जीएमएसएसएस सेक्टर-38वेस्ट      -इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी        -ब्यूटी एंड वेलनेस

जीएमएसएसएस मलोया                 -रिटेल मैनेजमेंट               -ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी

जीएमएसएसएस सेक्टर-56            -इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी        -रिटेल मैनेजमेंट

जीएमएसएसएस सेक्टर-39सी         -इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी       -रिटेल मैनेजमेंट

जीएमएसएसएस रायपुर खुर्द            -इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी       -ब्यूटी एंड वेलनेस

chat bot
आपका साथी