कॉमेडियन जसपाल भट्टी की पुण्यतिथि पर वर्चुअल कार्यक्रम

कॉमेडियन दिवंगत जसपाल भट्टी की रविवार को पुण्यतिथि है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 09:00 AM (IST)
कॉमेडियन जसपाल भट्टी की पुण्यतिथि पर वर्चुअल कार्यक्रम
कॉमेडियन जसपाल भट्टी की पुण्यतिथि पर वर्चुअल कार्यक्रम

वैभव शर्मा, चंडीगढ़ : देश में अपनी कॉमेडी से सभी दिलों पर राज करने वाले मशहूर कॉमेडियन दिवंगत जसपाल भट्टी की रविवार को पुण्यतिथि है। इस अवसर पर जिस खुशदिली से जसपाल ने अपनी जिदगी को जिया, उसी खुशदिली से ही याद किया जाएगा। कॉमेडी किग को कॉमेडी से श्रद्धांजलि दी जाएगी और इसके लिए देश के मशहूर कॉमेडियन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कोरोना वायरस के चलते यह कार्यक्रम वर्चुअल होगा और सोशल मीडिया पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। जसपाल भट्टी का सफर चंडीगढ़ से ही शुरू हुआ और यहीं से उन्होंने न केवल देश बल्कि विदेशों तक में अपनी कॉमेडी का लोहा मनवाया। 25 अक्टूबर 2012 को जसपाल का निधन हुआ था। जसपाल ने अपने जिदगी के 57 वर्षो में थिएटर से लेकर फिल्मी दुनिया में काफी काम किया। जिसको हर किसी ने सराहा। रविवार को जसपाल की मृत्यु को आठ वर्ष हो जाएंगे। ऐसे में इस बार उन्हें अलग तरीके से श्रद्धांजलि दी जाएगी। 80 और 90 के दशक में बनाई धाक

जसपाल भट्टी ने दूरदर्शन चैनल पर आने वाले कॉमेडी शो फ्लाप शो, फूल टेंशन, उल्टा-पुल्टा ने उन्हें देश का टॉप कॉमेडियन बनाया। 80 और 90 के दशक में जसपाल को कॉमेडी का सरताज कहा जाने लगा। यहीं से उनके कॉमेडी किग बनने की भी शुरुआत हुई। मायानगरी में भी उन्होंने अपनी कॉमेडी के दम पर कई फिल्मों को हिट करवाया। व्यंग्य का राजा

उन्होंने चंडीगढ़ में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ भी काफी आवाज बुलंद की। रेडिटिज्म, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर उन्होंने लोगों के साथ मिलकर आवाज उठाई। वहीं, इन सभी बातों को जसपाल ने अपने हास्य में शामिल किया। जिससे उन्हें व्यंग्य का राजा नाम से भी ख्याति मिली। 2013 में उन्हें (मरणोपरांत) भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था। यह कलाकार करेंगे शिरकत

जसपाल भट्टी को दी जाने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में होस्ट कंवल सचदेवा करेंगी। वहीं, जसपाल की पत्नी और एक्टर सविता भट्टी, कॉमेडियन अमित टंडन, कॉमेडियन मनप्रीत सिंह, कॉमेडियन गुरलीन पन्नू, कॉमेडियन सन्नी चहल के अलावा मीता खन्ना, अमित खरे, देवेंद्र गुप्ता, राजीव पॉल और सुरिदर और लक्की रहेजा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

chat bot
आपका साथी