विक्रम प्रताप सिंह, नरेंद्र गहलोत, होर्मिपम रूइवा और जैकसन सिंह खेलेंगे एशियन कप

मोहाली स्थित मिनर्वा फुटबॉल अकादमी से चार ट्रेनी खिलाड़ियों का चयन अंडर - 23 एशियन कप के लिए हुआ है। इन खिलाड़ियों में विक्रम प्रताप सिंह नरेंद्र गहलोत होर्मिपम रूइवा और जैकसन सिंह शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:44 PM (IST)
विक्रम प्रताप सिंह, नरेंद्र गहलोत, होर्मिपम रूइवा और जैकसन सिंह खेलेंगे एशियन कप
विक्रम प्रताप सिंह, नरेंद्र गहलोत, होर्मिपम रूइवा और जैकसन सिंह खेलेंगे एशियन कप

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

मोहाली स्थित मिनर्वा फुटबॉल अकादमी से चार ट्रेनी खिलाड़ियों का चयन अंडर - 23 एशियन कप के लिए हुआ है। इन खिलाड़ियों में विक्रम प्रताप सिंह, नरेंद्र गहलोत, होर्मिपम रूइवा और जैकसन सिंह शामिल है। विक्रम प्रताप, नरेंद्र गहलोत और जैकसन इससे पहले यूएई के खिलाफ कई रोमांचक मैच खेल चुके हैं, जबकि होर्मिपम रूइवा पहली बार खेलेंगे। अपने खिलाड़ियों के चयन से मिनर्वा खासी उत्साहित है। अकादमी का कहना है कि चारों खिलाड़ी कई प्रतियोगिताओं में खुद को साबित कर चुके हैं और यह खिलाड़ी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।

डिफेंसिव मिडफिल्डर जेक्सन सिंह ( 20) फीफा व‌र्ल्ड अंडर - 17 में भारत की तरफ से गोल करने पहले फुटबॉलर थे। इसके अलावा वह मिनर्वा पंजाब की तरफ से खेलते हुए अंडर- 16 आईलीग विजेता टीम (2017-18 ) का हिस्सा थे। इसके बाद वह इंडियन एरो टीम का हिस्सा बने और अब वह केरल ब्लास्टर्स की तरफ से खेलते हैं। अभी वह सीनियर नेशनल टीम का हिस्सा बने हैं।

होर्मिपम रूइवा (20) ने भी अपने करियर की शुरूआत मिनर्वा अकादमी से ही की थी। उन्होंने अकादमी में खेलते हुए अपनी रैंकिग में सुधार किया फिर वह इंडियन एरो में शामिल हो गए। अगले सीजन से वह केरला ब्लास्टर्स की तरफ से खेलेंगे।

विक्रम प्रताप सिंह (19) ने भी अपने करियर की शुरुआत मिनर्वा अकादमी से की थी। इसके बाद उन्होंने इंडियन एरो के साथ खेलना शुरू किया। वर्ष 2019 -20 में टीम टॉप स्कोरर थे। अब आगे वह मुंबई सिटी एफसी की तरफ से खेलेंगे।

नरेंद्र गहलोत (20) सेंटर बैक पोजीशन पर खेलते हैं। उन्होंने भी अपने करियर की शुरूआत मिनर्वा से की और उसके बाद इंडियन एरो ज्वाइन किया। वर्ष 2019 से वह जमशेदपुर एफसी की तरफ से खेल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी