विजय हजारे ट्राफी से चंडीगढ़ बाहर, जम्मू-कश्मीर ने आठ विकेट से हराया

कोलकाता में आयोजित विजय हजारे ट्राफी (एलीट ग्रुप ई) में जम्मू-कश्मीर ने चंडीगढ़ को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 08:22 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:22 AM (IST)
विजय हजारे ट्राफी से चंडीगढ़ बाहर, जम्मू-कश्मीर ने आठ विकेट से हराया
विजय हजारे ट्राफी से चंडीगढ़ बाहर, जम्मू-कश्मीर ने आठ विकेट से हराया

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कोलकाता में आयोजित विजय हजारे ट्राफी (एलीट ग्रुप ई) में जम्मू-कश्मीर ने चंडीगढ़ को आठ विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। चंडीगढ़ टीम की ओर से दी गई 242 रनों की चुनौती को जम्मू-कश्मीर ने दो विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। टूर्नामेंट में चंडीगढ़ ने पांच मैचों में तीन मैच जीते, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप में सौराष्ट्र ने चार जीत के साथ टॉप किया और प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया। चंडीगढ़ को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इससे पहले चंडीगढ़ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अर्सलन खान और कप्तान मनन वोहरा ने टीम को तूफानी शुरुआत दी ही थी कि मैच तीसरे ओवर में 23 के निजी स्कोर पर खान अपना विकेट गंवा बैठे। तीन ओवर के बाद ही शिवम भांबरी (2) भी सस्ते में आउट हुए। टीम ने 42 रनों पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। दूसरे छोर पर डटे कप्तान मनन वोहरा का साथ देने अंकित कौशिक आए और दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी करते हुए 71 रन जोड़े। इसके बाद 21वें ओवर में कप्तान मनन वोहरा 54 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने किसी भी बल्लेबाज का ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया। मिडिल आर्डर बल्लेबाजों को रन जुटाने में खासा संघर्ष करना पड़ा। टीम के अंकित कौशिक ने 44 रन, रमन बिश्नोई ने 31 रन, उदय कौल ने 26 रन और जसकरनदीप सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। गौरव गंभीर के नाबाद 20 रनों की बदौलत चंडीगढ़ की पूरी टीम 49वें ओवर्स में 241 रन ही जुटा पाई। जम्मू-कश्मीर की तरफ से उमर नाजीर, परवेज रसूल और अकीब नबी ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की शुरुआत निराशाजनक रही। मैच के चौथे ही ओवर में जसकरनदीप ने सलामी बल्लेबाज सूर्याक्ष रैना (1) को 17 के टीम स्कोर पर आउट किया। इसके बाद शुभम खजूरिया और हेनन नजीर ने पारी को संभाला और 183 रनों की साझेदारी करते हुए टीम स्कोर को 200 तक ले गए। इसके बाद 28वें ओवर में भागमेंदर लादेर ने खजूरिया (120) को एलबीडब्ल्यू आउटकर चंडीगढ़ को दूसरी सफलता दिलाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हेनन नजीर के नाबाद 110 रनों की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने 34वें ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 245 बनाकर टारगेट हासिल कर लिया।

chat bot
आपका साथी