Vegetable Fruit Price: चंडीगढ़ में मटर ने तोड़े सारे रिकार्ड, 200 रुपये किलो, देखें सब्जियों की रेट लिस्ट

Peas Price Hike हरा मटर ने तो सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। डीजल के रेट बढ़ने के कारण भी रेट बढ़ रहे हैं। पहाड़ी सब्जियों की सप्लाई भी कम हो गई है। मटर के दाम 200 रुपये किलो पहुंच गए हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 12:19 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 12:19 PM (IST)
Vegetable Fruit Price: चंडीगढ़ में मटर ने तोड़े सारे रिकार्ड, 200 रुपये किलो, देखें सब्जियों की रेट लिस्ट
दो दिन पहले मटर के दाम 160 रुपये प्रति किलो थे।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Peas Price Hike: चंडीगढ़ में डीजल के दाम पहली बार 90 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुके हैं। इसका सीधा असर अब महंगाई पर पड़ेगा। वहीं, शहर में सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी लगातार जारी है।

वहीं, इस बार हरा मटर ने तो सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। डीजल के रेट बढ़ने के कारण भी रेट बढ़ रहे हैं। पहाड़ी सब्जियों की सप्लाई भी कम हो गई है। मटर के दाम 200 रुपये किलो पहुंच गए हैं। इससे पहले शहर में हरा मटर 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा था।

मटर के दाम पांच साल में पहली बार इतने ज्यादा बढ़े हैं। जबकि कदू दस रुपये, टमाटर के रेट में दस, अदरक 20 रुपये और मिर्च का 20 रुपये किलो रेट बढ़ गया है। जबकि रेहड़ी वाले मनमर्जी के रेट वसूल रहे हैं वह प्रशासन की ओर से हर दिन तय करने वाले रेट के अनुसार कारोबार नहीं करते हैं। शहरवासी भी कह रहे है कि प्रशासन की ओर से जो रेट तय किए जाते हैं उसका उन्हें फायदा नहीं मिल रहा है।

सब्जी के नाम दाम प्रति किलो

प्याज इंदौरी 30 से 40 रुपये

प्याज लोकल 25 से 30 रुपये

टमाटर 40 से 50 रुपये

घिया 30 से 40 रुपये

अदरक 60 से 80 रुपये

मिर्च 40 से 50 रुपये

मटर 180 से 200 रुपये

आलू स्टोर 15 से 20 रुपये

आलू (पहाड़ी) 20 से 25 रुपये

अरबी 40 से 50 रुपये

खीरा 30 से 40 रुपये

भिंडी 30 से 40 रुपये

नींबू 60 से 80 रुपये

कद्दू 30 से 40 रुपये

फल दाम प्रति किलो

अनार 70 से 120 रुपये

नारियल पानी 40 से 50 रुपये

सेब (कश्मीरी)   50 से80 रुपये

सेब (किन्नेरी) 100 से 140 रुपये

मौसम्मी 40 से 60 रुपये

chat bot
आपका साथी