एक हफ्ते में नहीं पहुंची वैक्सीन तो ठप हो जाएगी टीकाकरण मुहिम

शहर में अब तक 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। कारण वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से अब तक सप्लाई को लेकर कोई जवाब नहीं मिल पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:35 PM (IST)
एक हफ्ते में नहीं पहुंची वैक्सीन तो ठप हो जाएगी टीकाकरण मुहिम
एक हफ्ते में नहीं पहुंची वैक्सीन तो ठप हो जाएगी टीकाकरण मुहिम

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

शहर में अब तक 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हुआ। कारण वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से अब तक सप्लाई को लेकर कोई जवाब नहीं मिल पाया है।

बता दें कि प्रशासन ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए सिरम इंस्टीट्यूट से एक वैक्सीन की डोज मांगी है। इस बीच अब 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण पर भी संकट दिखाई पड़ रहा है।

शहर के सरकारी अस्पताल में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए 62 हजार डोज ही पड़ी है। स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों की माने तो अगले एक हफ्ते तक शहर में टीकाकरण जारी रहेगा । अगर समय पर वैक्सीन की डोज नहीं मिलती है तो आने वाले दिनों में लोगों के टीकाकरण को रद्द करना पड़ सकता है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2.28 लाख डोज की हुई खपत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो भारत सरकार की ओर से 2,90, 930 वैक्सीन की डोज मिली थी। इसमें से अब तक विभाग 2,28,045 वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल कर चुका है। जबकि 3.46 फीसद वैक्सीन टीकाकरण के दौरान खराब हो गई। इस समय विभाग के पास 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की टीकाकरण के लिए कुल 62,885 वैक्सीन की डोज है।

chat bot
आपका साथी