चंडीगढ़ में आज सरकारी छुट्टी के दिन भी होगा टीकाकरण, शहर के 21 वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगेगा टीका

महा टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 6922 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 18 से 44 साल की उम्र के 5647 लोगों ने टीकाकरण कराया। शहर में अब तक 474639 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। 25321 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14886 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 09:03 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 09:03 AM (IST)
चंडीगढ़ में आज सरकारी छुट्टी के दिन भी होगा टीकाकरण, शहर के 21 वैक्सीनेशन सेंटरों पर लगेगा टीका
चंडीगढ़ में आज सरकारी छुट्टी के दिन सभी टीकाकरण केंद्रों में लोग टीका लगवा सकते हैं।

चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से सप्ताह के सातों दिन कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ऐसे में वीरवार को छुट्टी वाले दिन भी सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण होगा। बता दें कि वीरवार को संत कबीर जयंती है और आज सरकारी अवकाश है। बावजूद छुट्टी वाले दिन भी टीकाकरण केंद्र बंद नहीं रहेंगे। लोग किसी भी केंद्र पर जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। इसके अलावा 27 जून को यानी रविवार के दिन भी सभी टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे।

महा टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 6,922 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 18 से 44 साल की उम्र के 5,647 लोगों ने टीकाकरण कराया। शहर में अब तक 4,74,639 लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। 25,321 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,886 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 22,920 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,594 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।18 से 44 साल की उम्र के 1,51,331 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 266 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

विभाग 45 से 60 साल की उम्र के 1,17,692 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 13,674 लोग दूसरी डोज लगवा चुके हैं।60 साल से अधिक उम्र के 79,188 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 34,767 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। शहर में 94 फीसद से अधिक हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 26,859 हेल्थ केयर वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। 25,321 यानी 94.27 फीसद हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं। 24,365 फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। 22,920 यानी 94.07 फीसद फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण करा चुके हैं।

शहर में 121 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए

महा टीकाकरण अभियान के तहत शहर भर में 21 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर पीजीआइ, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जीएमसीएच-32, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल (जीएमएसएच-16), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सिविल अस्पताल, सरकारी डिस्पेंसरी के अलावा शहर के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी