चंडीगढ़ में तीसरे दिन सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई वैक्सीनेशन, 500 हेल्थ केयर वर्करों को लगेगी जिंदगी की डोज

चंडीगढ़ में वीरवार को तीसरे दिन हेल्थ केयर वर्करों का काेरोना टीकाकरण शुरू किया गया। शहर के पांच कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 500 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जाना है। पहले दिन के मुकाबले टीकाकरण के दूसर दिन सिर्फ 40.3 फीसद टीकाकरण दर्ज किया गया।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:58 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:58 AM (IST)
चंडीगढ़ में तीसरे दिन सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई वैक्सीनेशन, 500 हेल्थ केयर वर्करों को लगेगी जिंदगी की डोज
चंडीगढ़ के पांच कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 500 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जाना है।

चंडीगढ़ [विशाल पाठक]। चंडीगढ़ में वीरवार को तीसरे दिन हेल्थ केयर वर्करों का काेरोना टीकाकरण शुरू किया गया। चंडीगढ़ के पांच कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर 500 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जाना है। सुबह 11 बजे तक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल जीएमसीएच-32 में दो सेंटरों पर 22 हेल्थ केयर वर्करों को, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशिएलिटी हास्पिटल (जीएमएसएच-16) में 13 हेल्थ केयर वर्करों को, सेक्टर-45 स्थित सिविल अस्पताल में 9 हेल्थ केयर वर्कर और पीजीआइ में पीडियाट्रिक सेंटर में बनाए गए कोविड वैक्सीनेशन में सुबह 21 हेल्थ केयर वर्करों का वैक्सीनेशन किया गया। वीरवार देर शाम छह बजे तक हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण किया जाएगा। बता दें इससे पहले 16 जनवरी को शहर में शुरू हुए काेरोना टीकाकरण के पहले दिन 374 हेल्थ केयर कर्वर, दूसरे दिन 204 हेल्थ केयर वर्करों का टीकाकरण हुआ था। पहले दिन के मुकाबले टीकाकरण के दूसर दिन सिर्फ 40.3 फीसद टीकाकरण दर्ज किया गया।

पीजीआइ को मिली 500 कोवि शील्ड वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य विभाग चंडीगढ़ को केंद्र को से कोवि शील्ड वैक्सीन के दूसरे स्लाट में 11,500 डोज मिली है। इसमें केंद्र ने पीजीआइ चंडीगढ़ को 500 डोज दी है। पीजीआइ को वीरवार सुबह वैक्सीन की 500 डोज दी गई। इससे पहले पीजीआइ को 300 डोज दी गई थी। पीजीआइ के कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम के नोडल अाफिसर डा. पांडव ने बताया कि वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में डोज न मिलने के कारण वैक्सीनेशन प्रोग्राम उस स्तर पर संचालित नहीं हो पा रहा है।

डर के कारण कई हेल्थ केयर वर्कर नहीं आ रहे आगे

वैक्सीन के डर से कई हेल्थ केयर वर्कर टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इन हेल्थ केयर वर्करों का कहना है कि वैक्सीन लगने से दूसरे कई राज्यों में हेल्थ केयर वर्करोें का स्वास्थ्य संबंधित दिक्कते सामने आ रही हैं। जबकि स्वास्थ्य निदेशक डा. अमनदीप कौर कंग ने हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन की सुरक्षा के प्रति पूरा विश्वासन व आश्वासन दिलाया है। खुद स्वास्थ्य निदेशक डा. अमनदीप कंग ने भी पहले दिन ही टीकाकरण कराया था।

अगर टीकाकरण का लक्ष्य 70 फीसद से उपर नहीं गया, विभाग उठाएगा सख्त कदम

अगर कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य 70 फीसद से उपर नहीं जाता है। तो चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। क्योंकि शहर में पहले दिन 73.4 फीसद टीकाकरण हुआ था। जबकि दूसरे दिन टीकाकरण सिर्फ 40.3 फीसद पर सीमट कर रह गया था।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी