18+ Vaccination Slot Booking Start: चंडीगढ़ में 18+ के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट ओपन, कल से शुरू होगा टीकाकरण

18+ Vaccination Slot Booking Start चंडीगढ़ में युवाओं के कोविड वैक्सीनेशन का इंतजार खत्म हो गया है। 18+ के लोगों के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट ओपन हो गया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने कल से 18+ के लिए वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला किया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:26 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:13 PM (IST)
18+ Vaccination Slot Booking Start: चंडीगढ़ में 18+ के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट ओपन, कल से शुरू होगा टीकाकरण
चंडीगढ़ में 18+ के लिए कोविड वैक्सीनेशन स्लाट बुकिंग शुरू। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, चंडीगढ़। 18+ Vaccination Slot Booking Start: चंडीगढ़ प्रशासन ने 33 हजार वैक्सीन डोज मिलने के बाद 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए वैक्सीनेशन स्लॉट वीरवार शाम 3 बजे से खुल गया है। अब इस वर्ग के लोग अपना रजिस्ट्रेशन स्लॉट के हिसाब से करवा सकते हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और उन्हें स्लॉट की अलॉटमेंट हो जाएगा।

18+ के लिए टीकाकरण शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। यूटी प्रशासन ने इसके लिए हेल्थ डिपार्टमेंट को विशेष इंतजाम करने के आदेश दे रखे हैं, जिसके तहत टीकाकरण के लिए 14 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों के हिसाब से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले दिन वैक्सीनेशन के लिए भागदौड़ या भीड़ भाड़ का आलम न हो इसको देखते हुए भी तैयारी की जा रही है, इसलिए प्रशासन स्लाट वाइज रजिस्ट्रेशन के बाद ही लोगों को टीकाकरण केंद्र पर बुलाएगा।

यह भी पढ़ें: स्कूल में हो., लेख मत सुनाना., कॉलेज चले जाओ., ये हैं पाकिस्तान में बैठे तस्करों के कोडवर्ड, साबी से पूछताछ में हुआ खुलासा

साथ ही यह भी सूचना जारी की जाएगी कि बेवजह टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर भीड़ का हिस्सा न बनें यह संक्रमण की चपेट में आने से कम नहीं होगा l हालांकि प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि 18 प्लस के आयु वर्ग का फेज वाइज टीकाकरण होगा इससे पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के उन लोगों का टीकाकरण भी किया जाएगा, जिनको पहली डोज लग चुकी है और वह दूसरी लगने का इंतजार कर रहे हैं l

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan से दो करोड़ का दान लेने पर पंथक विवाद, HSGPC व सिख संगठनों ने राशि वापस करने को कहा

सौ बेड उपलब्ध

एडवाइजर मनोज कुमार परीदा ने स्पष्ट किया है कि चंडीगढ़ में विभिन्न संस्थाओं द्वारा बनाए गए मिनी कोविड-19 केयर सेंटर में 100 से अधिक बेड डॉक्टर्स नर्सेज दवाइयां और ऑक्सीजन फैसिलिटी उपलब्ध है। शहर का कोई भी रेजिडेंट सीधे ही किसी भी तरह के डायग्नोज मेडिटेशन या एडमिशन के लिए कोविड-19 सेंटर पहुंच कर संपर्क कर सकता है यह सुविधा शहर के लोगों के लिए ही शुरू की गई है l

यह भी पढ़ें: सोनाली फोगाट और सपना चौधरी का मुकाबला, ममता का हुड्डा प्रेम, पढ़ें हरियाणा की और भी रोचक खबरें

यह भी पढ़ें: पंजाब के एक दर्जन गांवों की ग्राउंड रिपोर्ट, दिल्ली बार्डर से लौटकर किसान बन रहे सुपर स्प्रेडर

chat bot
आपका साथी