मोहाली जिले में साढ़े 4 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, 4,02,299 को पहली और 48,835 लोगों को दोनों डोज

Vaccination in Mohali मोहाली जिले में अब तक चार लाख 51 हजार 134 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 402299 लोगों को पहली और 48835 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। मोहाली सिविल सर्जन डॉ. आदर्शपाल कौर ने ये जानकारी दी।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:18 PM (IST)
मोहाली जिले में साढ़े 4 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, 4,02,299 को पहली और 48,835 लोगों को दोनों डोज
मोहाली जिले में अब तक साढ़े चार लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।

मोहाली, जेएनएन। Vaccination in Mohali: मोहाली जिले में अब तक चार लाख 51 हजार 134 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें 4,02,299 लोगों को पहली और 48,835 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। मोहाली सिविल सर्जन डॉ. आदर्शपाल कौर ने ये जानकारी दी।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले भर में 55 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसमें 11 पक्की और 44 अस्थायी साइट निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा मोबाइल शिविर भी लगाए जा रहे हैं। जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। साथ ही जिले के सभी योग्य लोगों को टीकाकरण करवाना चाहिए, जिससे इस महामारी को मात दी जा सके।

जिला एपीडीमोलोजिस्ट डॉ. विक्रांत नागरा ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से इस्तेमाल की जा रही वैक्सीन से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। इनमें रजिस्टर्ड इंडस्ट्रियल मुलाजिम, निर्माण कार्य में लगे मुलाजिम, हेल्थ केयर वर्कर, उनके पारिवारिक सदस्य और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। भारत सरकार की वैक्सीन से 45 साल से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। इनमें हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। 21 जून से केंद्र की ओर से भेजी जाने वाली वैक्सीन में 18 से अधिक उम्र वाले लोगों को शामिल किया जाएगा। टीकाकरण के बाद सभी जरूरी हिदायतों का पालन करना होगा। इनमें मास्क पहनना, एक दूसरे से उचित दूरी रखना व बार बार हाथ धोने की प्रक्रिया शामिल है।

मोहाली जिले में यहां करवा सकते हैं टीकाकरण

मोहाली में टीकाकरण की स्थायी जगह जहां पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, उनमें फेज-6 जिला अस्पताल के सामने सरकारी कॉलेज, डेराबस्सी, खरड़, घडुआं, कुराली, बूथगढ़, ढकोली, बनूड़ और लालड़ू का सरकारी अस्पताल, कम्युनिटी सेंटर फेज-7 मोहाली, डेराबस्सी के सिविल अस्पताल के नजदीक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पक्के तौर पर टीकाकरण किया जा रहा है।

कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए जो अस्थायी शिविर लगाए जा रहे हैं, उनमें मोहाली का अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर फेज-1, फेज-7 व 11, ईएसआइ डिस्पेंसरी फेज-3 मोहाली, अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर मुंडी खरड़, नयागांव, सिविल अस्पताल खरड़ पुराना ट्रेनिंग सेंटर, यूपीएचसी बलटाना, प्रीत कॉलोनी जीरकपुर, बूथगढ़ ब्लॉक खिजराबाद, पलहेड़ी, बहलोलपुर, बड़ौदी, चटौली, पडियाला, पड़ोल और तोगा के सेहत केंद्रों में टीकाकरण चल रहा है। डेराबस्सी ब्लॉक में बसौली, पंडवाला, अमनाला, भुखड़ी, दप्पर, छत्त का सेहत केंद्र, घडुआं ब्लॉक में गांव बत्ता, सरकुलापुर, बडाली, जगोती, गंडागा, बसीया, सनेटा, झंजेड़ी, चडियाला, बांकरपुर, मच्छलीकलां, नयागांव, सोहाना, मनौली, दाऊ मामला, दाऊ, मटौर, चंदो, मजात, लांडरां, मुल्लांपुर के सेहत केंद्रों में टीकाकरण चल रहा है।

chat bot
आपका साथी