Vaccination in Chandigarh: टीकाकरण के लिए युवाओं में क्रेज, अब तक 2,73,475 लोगों ने ली वैक्सीन

सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। 14 मई से 18+ के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान के लिए शहर के युवाओं में खासा क्रेज है। पहले दिन 931 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज ली।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:54 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:54 AM (IST)
Vaccination in Chandigarh: टीकाकरण के लिए युवाओं में क्रेज, अब तक 2,73,475 लोगों ने ली वैक्सीन
वैक्सीनेशन के लिए युवाओं में खासा क्रेज है, पहले दिन 931 ने टीका लगवाया।

चंडीगढ़, जेएनएन। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के लिए लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। 14 मई से 18+ के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान के लिए शहर के युवाओं में खासा क्रेज है। चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 2,73,475 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। शहर में शुक्रवार को 4,447 लोगों ने टीकाकरण कराया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 22,856 हेल्थ केयर वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 14,145 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 20,765 फ्रंटलाइन वर्कर वैक्सीन की पहली डोज और 13,832 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 45 से 60 साल की उम्र के बीच के 89, 216 वैक्सीन की पहली डोज और 11,768 दूसरी डोज लगवा चुके हैं। 60 साल से अधिक उम्र के 67, 628 लोग वैक्सीन की पहली डोज और 32,334 दूसरी डोज लगवा चुके हैं।

पहले दिन 18+ वाले 931 लोगों ने कराया टीकाकरण

18 साल से अधिक उम्र के लोगों का शुक्रवार को टीकाकरण शुरू हुआ। शहर के आठ वैक्सीनेशन सेंटर पर पहले दिन 18 साल से ऊपर वाले 931 लोगों ने टीकाकरण कराया। पहले दिन टीकाकरण को लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर आई युवाओं में काफी जोश देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण को हराना है तो टीकाकरण जरूर कराएं। वही इस अवसर पर प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने भी 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं को टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की। ताकि युवाओं को संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके।

इन सात केंद्रों पर 18 से ऊपर वाले करा सकते हैं टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रोजाना 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के एक हजार लोगों का टीकाकरण होगा। इन लोगों का सेक्टर 45 स्थित सरकारी स्कूल, मनीमाजरा सरकारी स्कूल, गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सेक्टर 16, मलोया डिस्पेंसरी, पंजाब यूनिवर्सिटी डेंटल कॉलेज, पीजीआई और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण होगा।

शहर में आज यहां आएगी मोबाइल टेस्टिंग टीम

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 7 जगहों पर मोबाइल टेस्टिंग टीम भेजी जाएगी। मोबाइल टीम नंबर एक बस स्टैंड सेक्टर 17, मोबाइल टीम नंबर दो कम्युनिटी डिस्पेंसरी सेक्टर 8, एमटी 45 ईएसआइ रामदरबार, एमटी एमएम कंटेनमेंट एरिया ईस्ट और रेलवे स्टेशन चंडीगढ़, एमटी 22 कम्युनिटी डिस्पेंसरी डड्डूमाजरा , मोबाइल टीम नंबर 6 पुलिस हॉस्पिटल सेक्टर 26 और मोबाइल टीम नंबर 7 एसडीएम सेंट्रल एरिया में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट करेगी।

यह भी पढ़ें:  चंडीगढ़ में आज से सोमवार सुबह 5 बजे तक Weekend Curfew, बेवजह बाहर घूमने वालों की गिरफ्तारी व चालान के आदेश

यह भी पढ़ें: Ludhiana Black Fungus ALERT! लुधियाना में ब्लैक फंगस, चपेट में आए कोरोना को मात देने वाले 20 लोग, कुछ की आंखें व जबड़े निकाले

यह भी पढ़ें: Black Fungus: हरियाणा में ब्लैक फंगस का कहर, मई में अब तक मिले 30 मरीज, एक की मौत

चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी