Vaccination in Chandigarh: चंडीगढ़ में आज 12 जगहों पर होगा टीकाकरण, शाम 6 से 8 बजे तक यहां लगवाएं वैक्सीन

चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों की सुविधा के लिए डोर टू डोर वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू किया है। अभियान के तहत आज शहर में 12 जगहों पर फ्री वैक्सीनेशन किया जाएगा। वहीं शाम 6 से 8 बजे तक कामकाजी लोग टीकाकरण की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:50 AM (IST)
Vaccination in Chandigarh: चंडीगढ़ में आज 12 जगहों पर होगा टीकाकरण, शाम 6 से 8 बजे तक यहां लगवाएं वैक्सीन
चंडीगढ़ की सुखना लेक पर शाम चार से आठ बजे तक टीकाकरण किया जाएगा।

जागरण संवाददाता चंडीगढ़। डोर टू डोर वैक्सीनेशन कैंपेन के तहत शहवासियों को घर पर ही टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। अभियान के तहत शहर में बुधवार को 12 जगहों पर निशुल्क कोरोना टीकाकरण होगा। इसके अलावा बापूधाम कॉलोनी में डोर टू डोर कैंपेन के तहत लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम नंबर एक बापूधाम कॉलोनी और टीम नंबर तीन बापूधाम कॉलोनी फेज-2 में लोगों का निशुल्क कोरोना टीकाकरण करेगी।

इसके अलावा सुखना लेक में शाम 4 से 8 बजे तक, सेक्टर 42 पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फ़ॉर गर्ल्स, सेक्टर 27डी स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन, मौली जागरण स्थित संत निरंकारी भवन, सेक्टर 29 ए स्थित सेवा धाम भारतीय विकास परिषद, मौलीजागरां विकास नगर गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर 25 कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 22 डोर टू डोर सिटी बस और सेक्टर 41बी स्थित कम्युनिटी सेंटर में लोगों का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

शहर में आज इन 7 जगहों पर आएगी कोरोना टेस्टिंग टीम

शहर में बुधवार को सात जगहों पर लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा। जानकारी के अनुसार सेक्टर 26 पुलिस हॉस्पिटल सेक्टर 17 स्थित आईएसबीटी कंटेनमेंट जोंस और कम्युनिटी डिस्पेंसरी सेट दो कंटेनमेंट एरिया ईस्ट और रेलवे स्टेशन कितनी दूर कंटेनमेंट जोन सेंट्रल और धनास हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सेक्टर 29 स्थित ईएसआई डिस्पेंसरी और सेक्टर 26 सब्जी मंडी में लोगों का निशुल्क कोरोना टेस्ट होगा।

शाम के समय यहां करा सकते हैं टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शाम 6:00 से 8:00 तक सेक्टर 22 स्थित सिविल अस्पताल सेक्टर 16 16 गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑडिटोरियम मणिमाजरा सिविल अस्पताल सेक्टर 45 सिविल अस्पताल और सुखना लेक पर निशुल्क कोरोना टीकाकरण कराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी