यूटीसीए ने की सीनियर वूमंस वनडे टीम घोषित

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने 11 मार्च से सीनियर्स वूमंस वनडे टूर्नामेंट के लिए चंडीगढ़ टीम की घोषणा कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 08:10 AM (IST)
यूटीसीए ने की सीनियर वूमंस वनडे टीम घोषित
यूटीसीए ने की सीनियर वूमंस वनडे टीम घोषित

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने 11 मार्च से सीनियर्स वूमंस वनडे टूर्नामेंट के लिए चंडीगढ़ टीम की घोषणा कर दी। चंडीगढ़ टीम को एलीट सी ग्रुप में स्थान मिला है, जिसके मैच 11 मार्च से जयपुर में खेले जाएंगे। इस ग्रुप में आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और गोवा हैं। टीम में अमनजोत कौर (कप्तान), रजनी देवी, कुमारी शिबी, मनीषा बधन, मोनिका पांडेय, टिृवंकल पाठक, काशवी गौतम, पारुल सैनी, प्रियंका गुलेरिया, ज्योति कुमारी, शिवांगी यादव, पारुषि, रमीजा, पलक राणा, मुस्कान, दिव्या शर्मा, सुमन, नीकिता नैन, महक, ज्योति, सराह और शिवानी ठाकुर शामिल हैं। वहीं, स्टैंडबाई में मेहुल, सिमरन जोहल और अंबिका पांजला को रखा गया है। नागेश गुप्ता (कोच), दीपक लोहटिया (सहायक कोच), हरलीन बावा (डॉक्टर), राज यादव (ट्रेनर) और इंदु गुप्ता (टीम मैनेजर) को सपोर्ट स्टॉफ में शामिल किया गया है। ये है टूर्नामेंट का शेड्यूल

टीम का पहला मैच 12 मार्च गोवा से होगा, जबकि दूसरा मैच 14 मार्च को आंध्र प्रदेश के साथ होगा। टीम तीसरा मैच 16 मार्च को उत्तर प्रदेश से खेलेगी। 18 मार्च को टीम राजस्थान से भिड़ेगी, जबकि चंडीगढ़ का अंतिम मैच 20 मार्च को महाराष्ट्र के साथ होगा। टूर्नामेंट का फाइनल चार अप्रैल को खेला जाएगा।

आज करवाया जाएगा टीम का कोविड टेस्ट

टीम का कोविड टेस्ट पहली मार्च को होगा और चार मार्च को टीम जयपुर रवाना होगी। बीसीसीआइ के मुताबिक टीम को एक हफ्ते तक क्वारंटाइन रहना होगा। जिसके बाद टूर्नामेंट 11 मार्च से शुरू होगा। क्वारंटाइन के दौरान भी टीम का तीन बार कोविड टेस्ट किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी